वैशाली: जिला पुलिस ने सुरक्षा गार्ड हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा है. इस घटना का मुख्य आरोपी रंजीत ठाकुर और शूटर समेत चार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
दो दिन पहले महुआ थाने के सुंदर नगर में लाइन होटल के सुरक्षा गार्ड रविंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी. गार्ड ने अपराधियों से नाम पता पूछा था, इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से 2 पिस्टल, 4 कारतूस और 2 लूट की बाइक भी बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक बरामद पिस्टल का इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया था. पुलिस का कहना है कि ये अपराधी वैशाली जिले के अलावा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
बैंक लूटने का किया था प्रयास
एसपी हाजीपुर महेंद्र कुमार ने बताया कि इन्हीं अपराधियों के द्वारा सुंदर नगर में सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूटने का भी प्रयास किया गया था. उस दौरान ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ कर जमकर पिटाई की थी. जिसमें से एक अपराधी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस को लूट के 11 मामलों में इनकी तलाश थी.