ETV Bharat / state

पुलिस ने दर्जनभर से ज्यादा लूटकांड में शामिल आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - vaishali crime news

विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. जिसमें पकड़ा गया साहिल कुमार बेहद महत्वपूर्ण है. इससे पूछताछ में अन्य जानकारियां भी पुलिस को मिली है. जिस आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.

Vaishali
Vaishali
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 12:34 PM IST

वैशाली: पुलिस ने दर्जनभर से ज्यादा लूटकांड में शामिल एक आरोपी को एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Police Arrested the Criminal) किया है. गिरफ्तार बदमाश एक साथ कई गिरोह के लिए लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. खबर लालगंज प्रखंड से है, जहां करतहां थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: पटना से कार में सवार होकर वैशाली आते थे चोर, पुलिस थाने में करते थे इसकी चोरी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गर्मियां पंचायत में छापेमारी की थी. जहां चंदवारा स्थित आम के बगीचे के पास आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया शातिर बदमाश साहिल कुमार जिले के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों लूट कांड की घटनाओं व आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित था. बताया जाता है कि साहिल कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. जो अक्सर अपने छुपने के ठिकानों को बदल लिया करता था. इसकी खेत खलियान और बगीचों में छुपकर रहने की इसकी आदत थी.

ये भी पढ़ें: पटना में चोरों का आतंक: बिहटा के नेऊरा में घर से नकद समेत लाखों के गहने की चोरी

बताया गया कि जिले में कई अलग-अलग आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. जिसमें ज्यादातर गिरोह में जुड़कर साहिल कुमार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसके पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस संबंध में करतहां थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के लालगंज, भगवानपुर, सराय व करतहां थाना क्षेत्र में हुए दर्जनों लूटकांड में यह वांछित है. लंबे समय से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पकड़े गए बदमाश को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Madhubani Crime News: चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 महिला समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. जिसमें पकड़ा गया साहिल कुमार बेहद महत्वपूर्ण है. इससे पूछताछ में अन्य जानकारियां भी पुलिस को मिली है. जिस आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी. बताया जाता है कि वैशाली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ही एसपी ने कई थानाध्यक्षों सहित सर्किल इंस्पेक्टरों का तबादला किया है. जिसके बाद बाकी थानाध्यक्ष भी सक्रिय नजर आ रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: पुलिस ने दर्जनभर से ज्यादा लूटकांड में शामिल एक आरोपी को एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Police Arrested the Criminal) किया है. गिरफ्तार बदमाश एक साथ कई गिरोह के लिए लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. खबर लालगंज प्रखंड से है, जहां करतहां थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: पटना से कार में सवार होकर वैशाली आते थे चोर, पुलिस थाने में करते थे इसकी चोरी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गर्मियां पंचायत में छापेमारी की थी. जहां चंदवारा स्थित आम के बगीचे के पास आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया शातिर बदमाश साहिल कुमार जिले के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों लूट कांड की घटनाओं व आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित था. बताया जाता है कि साहिल कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. जो अक्सर अपने छुपने के ठिकानों को बदल लिया करता था. इसकी खेत खलियान और बगीचों में छुपकर रहने की इसकी आदत थी.

ये भी पढ़ें: पटना में चोरों का आतंक: बिहटा के नेऊरा में घर से नकद समेत लाखों के गहने की चोरी

बताया गया कि जिले में कई अलग-अलग आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. जिसमें ज्यादातर गिरोह में जुड़कर साहिल कुमार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसके पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस संबंध में करतहां थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के लालगंज, भगवानपुर, सराय व करतहां थाना क्षेत्र में हुए दर्जनों लूटकांड में यह वांछित है. लंबे समय से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पकड़े गए बदमाश को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Madhubani Crime News: चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 महिला समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. जिसमें पकड़ा गया साहिल कुमार बेहद महत्वपूर्ण है. इससे पूछताछ में अन्य जानकारियां भी पुलिस को मिली है. जिस आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी. बताया जाता है कि वैशाली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ही एसपी ने कई थानाध्यक्षों सहित सर्किल इंस्पेक्टरों का तबादला किया है. जिसके बाद बाकी थानाध्यक्ष भी सक्रिय नजर आ रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.