हाजीपुर (वैशाली) : हाजीपुर में एक चलती बाइक पर अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से (truck fell on a moving bike in Vaishali) दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों की स्थिति नाजुक (bike riders is critical) बताई जा रही है. घायलों के नाम नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर निवासी संजीव कुमार और विकास कुमार हैं.
ये भी पढ़ें :- ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 3 की मौत
नाजुक हालत में पीएमसीएच भेजे गए घायल : घटना के विषय में बताया गया कि मुर्गी का दाना लाद कर एक ट्रक आधी रात को पटना से हाजीपुर की ओर आ रहा था और उसी समय विकास कुमार अपने मित्र संजीव कुमार को गर्दनिया चौक के पास छोड़ने जा रहे थे. नगर थाना क्षेत्र के गर्दनिया चौक पर अचानक वह ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक के ऊपर जा गिरा. जिससे बाइक सवार संजीत कुमार और विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. ट्रक में लगी आग को फायर बिग्रेड की एक दमकल से नियंत्रित किया गया. बताया गया कि ट्रक में आग लगते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और तत्काल ही नगर थाने को इसकी सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में लगी आग को काबू में किया गया.
बहुत ज्यादा लदा हुआ था ट्रक : स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रक में मुर्गी का दाना लदा हुआ था जो तय मानक से काफी ज्यादा लादा गया था. हो सकता है कि ट्रक इसी वजह से अनियंत्रित होकर चलती बाइक पर पलट गया. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. इस विषय में मौके पर पहुंचे नगर थाना के सब इंस्पेक्टर नंदलाल तिवारी ने बताया कि वह गश्ती में थे, जब उनको इस दुर्घटना की सूचना मिली. जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे तो ट्रक में आग लगी थी. एक दमकल के मदद से ट्रक की आग को नियंत्रित किया गया.
जब सूचना मिली कि गर्दनिया चौक पर एक्सीडेंट हुआ है जढुआ बाजार में थे. यहां आए तो देखें दो लड़के पड़े हुए थे तो उसको सदर अस्पताल इलाज करवाने लाए और फिर ट्रक में जो आग लगी थी उसको फायर बिग्रेड बुलाकर काबू किया गया - नंदलाल तिवारी, एसआई, नगर थाना
ये भी पढ़ें :- वैशाली में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत एक घायल