ETV Bharat / state

वैशाली में महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा, क्लिनिक छोड़कर भागे डॉक्टर और कर्मचारी - भगवानपुर थाना क्षेत्र

ऑपरेशन के लिए आई एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने वैशाली के निजी क्लिनिक (Ruckus At Private Clinic In Vaishali) में तोड़फोड़ की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं, हंगामे के बीच डॉक्टर और कर्मचारी मौके पाकर अस्पताल से फरार हो गए.

महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा
महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:12 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में भगवानपुर थाना क्षेत्र (Bhagwanpur police station) के रघुनाथपुर इमादपुर की रहने वाली महिला की एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मौत (Uproar After Death Female Patient In Vaishali) हो गई. महिला का इस अस्पताल में यूट्रस का ऑपरेशन किया गया था. लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन दूसरी जगह ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में पहुंच कर जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया.

ये भी पढ़ें:महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

निजी क्लिनिक में हुआ था यूट्रस का ऑपरेशनः बताया जाता है कि वैशाली के भगवानपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के लिए महिला को भर्ती कराया गया था. जहां उसका यूट्रस का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तब डाक्टरों ने उसे दूसरी जगह रेफर कर दिया. वहीं परिजनों की माने तो दूसरे अस्पताल में जाने से पहले ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए और शव के साथ दोबारा उसी अस्पताल में पहुंच गए, जहां महिला का ऑपरेशन हुआ था.

डॉक्टर और कर्मचारी पर लापरवाही का आरोपः वहीं, परिजनों ने डॉक्टर और कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. वहीं, हंगामे के बीच डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. मृतक के प्रति सुजीत सैनी ने बताया कि ऑपरेशन करवाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गई थी. तब हॉस्पिटल के लोग आए और चेक किया. जब सांस रुक गई तो गाड़ी में लादकर पटना रेफर कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही मामले की जांच का आश्वासन दिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशालीः बिहार के वैशाली में भगवानपुर थाना क्षेत्र (Bhagwanpur police station) के रघुनाथपुर इमादपुर की रहने वाली महिला की एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मौत (Uproar After Death Female Patient In Vaishali) हो गई. महिला का इस अस्पताल में यूट्रस का ऑपरेशन किया गया था. लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन दूसरी जगह ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में पहुंच कर जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया.

ये भी पढ़ें:महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

निजी क्लिनिक में हुआ था यूट्रस का ऑपरेशनः बताया जाता है कि वैशाली के भगवानपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के लिए महिला को भर्ती कराया गया था. जहां उसका यूट्रस का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तब डाक्टरों ने उसे दूसरी जगह रेफर कर दिया. वहीं परिजनों की माने तो दूसरे अस्पताल में जाने से पहले ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद मरीज के परिजन आक्रोशित हो गए और शव के साथ दोबारा उसी अस्पताल में पहुंच गए, जहां महिला का ऑपरेशन हुआ था.

डॉक्टर और कर्मचारी पर लापरवाही का आरोपः वहीं, परिजनों ने डॉक्टर और कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. वहीं, हंगामे के बीच डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. मृतक के प्रति सुजीत सैनी ने बताया कि ऑपरेशन करवाने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गई थी. तब हॉस्पिटल के लोग आए और चेक किया. जब सांस रुक गई तो गाड़ी में लादकर पटना रेफर कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही मामले की जांच का आश्वासन दिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.