वैशाली: जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर एकारा के पास अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर 3 बसों में आग लगा दी और प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उपद्रवियों को पकड़कर ले गई.
एनएच 22 पर भीषण दुर्घटना
दरअसल, मंगलवार को रामनाथ चौधरी और उनके बेटे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान एनएच 22 पर एकारा के पास अज्ञात वाहन ने रामनाथ चौधरी और उनके बेटे को कुचल दिया. घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रामनाथ चौधरी को गंभीर हालत में पीएमसीएच भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने लगाई बसों में आग
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोग घटनास्थल पर पहुंचे और 3 बसों को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद एनएच पर अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और फायर ब्रिगेड गाड़ी को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक तीनों बसें जलकर खाक हो गई. वहीं पुलिस के पहुंचने पर उपद्रवी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. अज्ञात वाहन की तलाश लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि बसों को जलाने वाले और उपद्रव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि रामनाथ चौधरी प्रधान डाकघर में सहायक पोस्ट मास्टर निबंधन के पद पर कार्यरत थे.