ETV Bharat / state

'बहुत लोग PM बनने की कतार में.. इसलिए एक साथ नहीं आ सकता विपक्ष', पारस का तंज - CM Nitish Kumar

वैशाली में केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras in Vaishali) ने बातचीत के दौरान एकजुट हो रहे विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार और नीतीश कुमार सहित बहुत लोग लाइन में हैं, लेकिन ये लोग कभी साथ नहीं होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 7:12 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरे विपक्ष (Minister Pashupati Paras attacked on opposition) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार व नीतीश कुमार सहित बहुत लोग लाइन में हैं. ये कभी साथ नहीं होंगें. 2024 में नरेंद्र मोदी फिर जीतेंगे. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सराय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोजपा नेता दिनेश पांडे के पिता के निधन के पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः आज होगा हरियाणा में विपक्ष का महाजुटान.. मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे लालू-नीतीश

बहुत लोग प्रधानमंत्री बनने की कतार मेंः पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और किसी को भी दिल्ली जाने का अधिकार है. लालू जी तो बड़े नेता हैं दिल्ली जा रहे हैं, यह अच्छी बात है. 1990 से बीजेपी को साफ करने की बात लालू जी आज तक बता रहे हैं. विपक्ष इस देश में कभी एक प्लेटफार्म पर नहीं आ सकता है. उन्होंने नाम गिनाते हुए कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, नीतीश कुमार, बहुत लोग लाइन में है, लेकिन नरेंद्र मोदी का जो अभी स्टेटस है वह देश में ही नहीं विदेश में भी लोकप्रिय हो गए है. पशुपति कुमार पारस ने दावा किया कि 2024 में पूरे देश में प्रधानमंत्री पद का वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी ही पुनः जीतकर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे देश में. वही नीतीश कुमार पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यहां प्रजातंत्र है, इसमें सबको एक वोट देने का अधिकार है. सब लोग अपना-अपना प्रयास करते हैं, जिसमें वो भी प्रयास कर रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री से मिलकर गौरवान्वित होते हैं: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि 2024 में प्रधानमंत्री की वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े नेता है. अमेरिका के राष्ट्रपति भी उनसे हाथ मिलाकर और गले मिलकर गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने जमा हो रहे विपक्षी नेताओं वार करते कहा कि यह सभी लाइन में हैं, लेकिन विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सकता.

"दिल्ली देश की राजधानी है और किसी को भी दिल्ली जाने का अधिकार है. लालू जी तो बड़े नेता है दिल्ली जा रहे हैं यह अच्छी बात है. 1990 से बीजेपी को साफ करने की बात लालू जी आज तक बता रहे हैं. विपक्ष इस देश में कभी एक प्लेटफार्म पर नहीं आ सकता है और बहुत से लोग हैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, नीतीश कुमार, बहुत लोग लाइन में है. 2024 में पूरे देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी ही पुनः जीतकर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे" - पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ेंः क्या टूटने वाली है पशुपति पारस की पार्टी RLJP.. सांसद बोले, सब अफवाह है

वैशाली: बिहार के वैशाली पहुंचे केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरे विपक्ष (Minister Pashupati Paras attacked on opposition) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार व नीतीश कुमार सहित बहुत लोग लाइन में हैं. ये कभी साथ नहीं होंगें. 2024 में नरेंद्र मोदी फिर जीतेंगे. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सराय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोजपा नेता दिनेश पांडे के पिता के निधन के पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः आज होगा हरियाणा में विपक्ष का महाजुटान.. मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे लालू-नीतीश

बहुत लोग प्रधानमंत्री बनने की कतार मेंः पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और किसी को भी दिल्ली जाने का अधिकार है. लालू जी तो बड़े नेता हैं दिल्ली जा रहे हैं, यह अच्छी बात है. 1990 से बीजेपी को साफ करने की बात लालू जी आज तक बता रहे हैं. विपक्ष इस देश में कभी एक प्लेटफार्म पर नहीं आ सकता है. उन्होंने नाम गिनाते हुए कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, नीतीश कुमार, बहुत लोग लाइन में है, लेकिन नरेंद्र मोदी का जो अभी स्टेटस है वह देश में ही नहीं विदेश में भी लोकप्रिय हो गए है. पशुपति कुमार पारस ने दावा किया कि 2024 में पूरे देश में प्रधानमंत्री पद का वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी ही पुनः जीतकर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे देश में. वही नीतीश कुमार पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यहां प्रजातंत्र है, इसमें सबको एक वोट देने का अधिकार है. सब लोग अपना-अपना प्रयास करते हैं, जिसमें वो भी प्रयास कर रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री से मिलकर गौरवान्वित होते हैं: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि 2024 में प्रधानमंत्री की वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े नेता है. अमेरिका के राष्ट्रपति भी उनसे हाथ मिलाकर और गले मिलकर गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने जमा हो रहे विपक्षी नेताओं वार करते कहा कि यह सभी लाइन में हैं, लेकिन विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सकता.

"दिल्ली देश की राजधानी है और किसी को भी दिल्ली जाने का अधिकार है. लालू जी तो बड़े नेता है दिल्ली जा रहे हैं यह अच्छी बात है. 1990 से बीजेपी को साफ करने की बात लालू जी आज तक बता रहे हैं. विपक्ष इस देश में कभी एक प्लेटफार्म पर नहीं आ सकता है और बहुत से लोग हैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, नीतीश कुमार, बहुत लोग लाइन में है. 2024 में पूरे देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी ही पुनः जीतकर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे" - पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ेंः क्या टूटने वाली है पशुपति पारस की पार्टी RLJP.. सांसद बोले, सब अफवाह है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.