ETV Bharat / state

वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या पर पशुपति पारस का विवादित बयान- 'बड़े स्टेट में ये सब होता है'

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने मंगलवार को चर्चित नीलम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर हत्याकांड के बाद मृतक के परिजनों से मिलने हाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों सांत्वना दिलाया और कहा कि अपरधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसी दौरान मंत्री ने विवादित बयान दिया और कहा कि इतना बड़ा स्टेट है बिहार, यहां कुछ न कुछ होते रहता है. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:39 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में बीते दिनों अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाशों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी (Gold Businessman Murdered In Vaishali) थी. इस घटना के बाद अब व्यसायी दुकान बंद कर धरना पर बैठे हैं. इसी बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्होंने परिजन से मिलकर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. जिसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने अजिबो गरीब बयान देकर सबको चौंका दिया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोलियों से भून डाला

व्यवसायी के परिजनों से मंत्री ने की मुलाकात: वैशाली जिले में अपराधी जहां लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री का अजीबोगरीब बयान अब सामने आ रहा है. केंद्रीय मंत्री हाजीपुर में मृत व्यवसाय के यहां सांत्वना देने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्टेट में यह सब होते रहता है. उधर गोरौल में एक और व्यवसाय की उसी समय गोली मारकर हत्या की जा रही थी. मंत्री के इस बयान से समझा जा सकता है कि वैशाली में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानिए जनप्रतिनिधि कितने गंभीर है.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का बयान: इधर मंत्री पशुपति कुमार पारस ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया. उसके बाद उन्होंने वैशाली एसपी से फोन पर बात की और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. बता दें कि एक सप्ताह पहले अपराधियों ने शहर के सुभाष चौक पर स्थित नीलम ज्वेलर्स में लूटपाट के दौरान दुकान के मालिक सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.

"पीड़ित के परिजनों से मुलाकात हुई है और अभी एसपी हाजीपुर से भी बात हुई है. सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि दो घंटे में कर देंगे. जो हत्यारा है उसकी जांच हो रही है. जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी. इतना बड़ा स्टेट है बिहार कुछ न कुछ तो होते रहता है."- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश: बताते चलें कि नीलम ज्वेलर्स के सुनील कुमार की निर्मम हत्या का सीसीटीवी वीडियो आने के बाद से स्वर्णकार संघ में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. जिस तरीके से सुनील कुमार की निर्मम हत्या के बाद अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान से काफी दूर है. ऐसे में अपनी-अपनी सुरक्षा को लेकर स्वर्ण व्यवसाई संघ बेहद चिंतित है. हलांकि वैशाली डीएम जसपाल मीना और वैशाली एसपी मनीष के द्वारा स्वर्ण व्यवसाई संघ को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: वैशाली में बदमाशों के सॉफ्ट टार्गेट पर स्वर्ण व्यवसाई, सुनील हत्याकांड के विरोध में धरने पर बैठे

वैशाली: बिहार के वैशाली में बीते दिनों अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाशों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी (Gold Businessman Murdered In Vaishali) थी. इस घटना के बाद अब व्यसायी दुकान बंद कर धरना पर बैठे हैं. इसी बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्होंने परिजन से मिलकर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. जिसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने अजिबो गरीब बयान देकर सबको चौंका दिया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोलियों से भून डाला

व्यवसायी के परिजनों से मंत्री ने की मुलाकात: वैशाली जिले में अपराधी जहां लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री का अजीबोगरीब बयान अब सामने आ रहा है. केंद्रीय मंत्री हाजीपुर में मृत व्यवसाय के यहां सांत्वना देने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्टेट में यह सब होते रहता है. उधर गोरौल में एक और व्यवसाय की उसी समय गोली मारकर हत्या की जा रही थी. मंत्री के इस बयान से समझा जा सकता है कि वैशाली में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानिए जनप्रतिनिधि कितने गंभीर है.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का बयान: इधर मंत्री पशुपति कुमार पारस ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया. उसके बाद उन्होंने वैशाली एसपी से फोन पर बात की और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. बता दें कि एक सप्ताह पहले अपराधियों ने शहर के सुभाष चौक पर स्थित नीलम ज्वेलर्स में लूटपाट के दौरान दुकान के मालिक सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.

"पीड़ित के परिजनों से मुलाकात हुई है और अभी एसपी हाजीपुर से भी बात हुई है. सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि दो घंटे में कर देंगे. जो हत्यारा है उसकी जांच हो रही है. जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी. इतना बड़ा स्टेट है बिहार कुछ न कुछ तो होते रहता है."- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश: बताते चलें कि नीलम ज्वेलर्स के सुनील कुमार की निर्मम हत्या का सीसीटीवी वीडियो आने के बाद से स्वर्णकार संघ में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. जिस तरीके से सुनील कुमार की निर्मम हत्या के बाद अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान से काफी दूर है. ऐसे में अपनी-अपनी सुरक्षा को लेकर स्वर्ण व्यवसाई संघ बेहद चिंतित है. हलांकि वैशाली डीएम जसपाल मीना और वैशाली एसपी मनीष के द्वारा स्वर्ण व्यवसाई संघ को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: वैशाली में बदमाशों के सॉफ्ट टार्गेट पर स्वर्ण व्यवसाई, सुनील हत्याकांड के विरोध में धरने पर बैठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.