वैशाली:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुजरात के मोरबी में (Cable bridge collapsed in Gujarat Morbi) हुए हादसे को बेहद दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे पर प्रधानमंत्री खुद नजर बनाये हुए हैं. गृह मंत्री भी लगे हुए हैं. साथ ही सेना की तीनों विंग काम कर रही हैं. हाजीपुर स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री को मोरबी हादसे की सूचना प्राप्त हुई वे खुद बचाव राहत कार्य की मॉनिटरिंग करने लगे.
इसे भी पढ़ेंः मोरबी ब्रिज हादसा: पीएम मोदी बोले- मेरा मन करुणा से भरा है, कल करेंगे घटनास्थल का दौरा
बचाव कार्य जारीः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि (Nityanand Rai said on Morbi accide) गृह मंत्री अमित शाह को भी जैसे ही सूचना मिली वैसे ही उन्होंने गुजरात सरकार से बात की. नित्यानंद राय ने कहा कि गुजरात सरकार बड़ी तत्परता के साथ वहां सेना की तीनों विंग, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मिलकर बड़ी ही तेजी से बचाव कार्य और राहत कार्य में लग गई. कई लोगों की मौत हुई है, वहीं बड़ी संख्या में लोग बचाए भी गए हैं.
"गुजरात मोरबी की घटना बेहद दुखद है और जैसे ही प्रधानमंत्री को यह सूचना प्राप्त हुई खुद उन्होंने बचाव और राहत कार्य की खुद मॉनिटरिंग करने लगे. गृह मंत्री को भी जैसे ही सूचना मिली वैसे ही उन्होंने गुजरात सरकार से बात किया और खुद मामले को देखने लगे. गुजरात सरकार, सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मिलकर राहत कार्य कर रहे हैं"-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृहराज्यमंत्री
इसे भी पढ़ेंः Gujarat Bridge Collapse: ऐसे गिरा मोरबी का केबल ब्रिज, देखें ये खौफनाक वीडियो
मोरबी में केबल ब्रिज हादसाः बता दें कि गुजरात के मोरबी बड़ा हादसा हुआ है. यहां मच्छु नदी पर बना मशहूर केबल ब्रिज रविवार शाम को अचानक टूट (morbi cable bridge collapsed) गया. इस ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे. राहत और बचाव कार्य जारी है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार सुबह तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, 177 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके साथ-साथ 19 लोगों का अभी भी इलाज जारी है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मौके पर हैं. (Gujarat bridge collapse). मृतकों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है.' रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो भी भेजे गए हैं.