ETV Bharat / state

Mahasivratri: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद ने निकाली शिव बारात, बने बाबा पातालेश्वर नाथ के गाड़ीवान

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 5:32 PM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर शिव बारात में शामिल हुए. बता दें कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस शिव बारात को निकाली गई थी. नित्यानंद राय को हत्या की धमकी मिली थी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद
हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर
वैशाली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने निकाली शिव बारात

वैशाली: बिहार में हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली प्राचीन शिव बारात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई. एक बार फिर शिव बारात की अगुवाई बैलगाड़ी हांकते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया. लेकिन अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार पुलिस ज्यादा चौकस दिखी. इसका कारण यह है कि शिव बारात को लेकर एक हफ्ता पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को गोली मारने की बात एक युवक द्वारा कही गई थी.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri : छपरा में निकाली गई आकर्षक शिव बारात, भूत-प्रेत के साथ झूमे श्रद्धालु

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली शिव बारात: हालांकि पुलिस ने नित्यानंद राय को गोली मारने की धमकी देने वाले 2 लोगोंं को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार युवक ने भी कहा था कि वह नशे में ऐसा बोल गया था. बावजूद पुलिस लगातार शिव बारात में चौकस दिखी. बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात निकाली गई. इसके पहले मंदिर पहुंचकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गर्भ गृह में जलाभिषेक व पूजा किया. इसके बाद शिव बारात की अगुवाई करते हुए गाड़ीवान बने. शिव बारात के आगे आगे भूत-बेताल का झुंड, उसके पीछे हाथी घोड़े और ऊंट के साथ विभिन्न तरह के बैंड बाजे और झांकियां निकाली गई. जिसको देखने के लिए शहर में हजारों लोग इकट्ठा हुए.

"हमने आज प्रार्थना में यही मांगा है कि आप सभी भक्तों के जीवन में खुशियां आवे. हे महादेव भारत मां को विश्व गुरु बनाएं और अपने संत महात्माओं के भविष्यवाणी को पूरा करने के लिए भारत के सपूत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री पर आप आशीर्वाद बनाए रखिए. जिसके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा. महादेव के पूरे परिवार में पूरी सृष्टि है"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

इस तरह निकलती है शिव बारात: शिव बारात सबसे आगे भूत बेताल होते हैं. दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग भूत बेताल बन शिव बारात से लगभग 200 मीटर आगे आगे चलते हैं. इनके हाथों में खोपड़ी और शरीर पर भूत-बेताल की तरह आकृति होती है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भूत बेताल बनते हैं. उसी तरीके की अजीबो-गरीब आवाज निकालकर लोगों को आकर्षित करते हैं. इसकी तैयारी 15 दिनों पहले से ही की जाती है पातालेश्वर नाथ मंदिर कमेटी इसका चयन भी करता है. भूत बेताल के पीछे हाथी घोड़े और ऊंट नजर आते हैं. इनके साथ बैंड बाजा बजाता हुआ ग्रुप के आगे बढ़ता है. हर झांकी के आगे पीछे ढोल ताशा, बैंड बाजा, शहनाई, पंजाबी बैंड आदि अपने धुन बिखेड़ते हैं.

क्यों नित्यानंद राय बनते हैं गाड़ीवान : मान्यता है कि जब से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का शिव बारात में गाड़ीवान बनते आ रहे हैं तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह लगातार अपने राजनीतिक कद को बड़ा करते रहे हैं. हाजीपुर से कई बार विधायक बनने के बाद उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का पद उन्होंने संभाला है.

वैशाली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने निकाली शिव बारात

वैशाली: बिहार में हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली प्राचीन शिव बारात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई. एक बार फिर शिव बारात की अगुवाई बैलगाड़ी हांकते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया. लेकिन अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार पुलिस ज्यादा चौकस दिखी. इसका कारण यह है कि शिव बारात को लेकर एक हफ्ता पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को गोली मारने की बात एक युवक द्वारा कही गई थी.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri : छपरा में निकाली गई आकर्षक शिव बारात, भूत-प्रेत के साथ झूमे श्रद्धालु

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली शिव बारात: हालांकि पुलिस ने नित्यानंद राय को गोली मारने की धमकी देने वाले 2 लोगोंं को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार युवक ने भी कहा था कि वह नशे में ऐसा बोल गया था. बावजूद पुलिस लगातार शिव बारात में चौकस दिखी. बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात निकाली गई. इसके पहले मंदिर पहुंचकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गर्भ गृह में जलाभिषेक व पूजा किया. इसके बाद शिव बारात की अगुवाई करते हुए गाड़ीवान बने. शिव बारात के आगे आगे भूत-बेताल का झुंड, उसके पीछे हाथी घोड़े और ऊंट के साथ विभिन्न तरह के बैंड बाजे और झांकियां निकाली गई. जिसको देखने के लिए शहर में हजारों लोग इकट्ठा हुए.

"हमने आज प्रार्थना में यही मांगा है कि आप सभी भक्तों के जीवन में खुशियां आवे. हे महादेव भारत मां को विश्व गुरु बनाएं और अपने संत महात्माओं के भविष्यवाणी को पूरा करने के लिए भारत के सपूत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री पर आप आशीर्वाद बनाए रखिए. जिसके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा. महादेव के पूरे परिवार में पूरी सृष्टि है"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

इस तरह निकलती है शिव बारात: शिव बारात सबसे आगे भूत बेताल होते हैं. दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग भूत बेताल बन शिव बारात से लगभग 200 मीटर आगे आगे चलते हैं. इनके हाथों में खोपड़ी और शरीर पर भूत-बेताल की तरह आकृति होती है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भूत बेताल बनते हैं. उसी तरीके की अजीबो-गरीब आवाज निकालकर लोगों को आकर्षित करते हैं. इसकी तैयारी 15 दिनों पहले से ही की जाती है पातालेश्वर नाथ मंदिर कमेटी इसका चयन भी करता है. भूत बेताल के पीछे हाथी घोड़े और ऊंट नजर आते हैं. इनके साथ बैंड बाजा बजाता हुआ ग्रुप के आगे बढ़ता है. हर झांकी के आगे पीछे ढोल ताशा, बैंड बाजा, शहनाई, पंजाबी बैंड आदि अपने धुन बिखेड़ते हैं.

क्यों नित्यानंद राय बनते हैं गाड़ीवान : मान्यता है कि जब से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का शिव बारात में गाड़ीवान बनते आ रहे हैं तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह लगातार अपने राजनीतिक कद को बड़ा करते रहे हैं. हाजीपुर से कई बार विधायक बनने के बाद उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का पद उन्होंने संभाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.