ETV Bharat / state

आखिरकार नित्यानंद राय को याद आया हाजीपुर सदर अस्पताल, कोरोना की तीसरी लहर की आहट से पहले लिया जायजा - कोरोना अपडेट

शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे. कोरना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारी का उन्होंने जायजा लिया. साथ ही सिविल सर्जन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हाजीपुर में मंत्री
हाजीपुर में मंत्री
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 6:16 PM IST

वैशाली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) शनिवार को सदर अस्पताल हाजीपुर (Sadar Hospital Hajipur) पहुंचे. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में की जा रही तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया. इस मौके पर विधायक अवधेश सिंह, सीएस डॉ. इंद्रदेव रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर नीतीश सरकार पर भड़के तेजप्रताप, कहा- सब फेल है

निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
सदर अस्पताल हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया. पूरे अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था का भी उन्होंने जायजा लिया. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन से अस्पताल में की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सदर अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी उन्होंने निरीक्षण किया. ऑक्सीजन प्लांट को जल्द-से-जल्द पूरा कर लेने के लिए भी सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन को निर्देश दिया.

देखें रिपोर्ट

'देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना देखी जा रही है. जिसको लेकर अभी से ही स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर रही है. उसी तैयारी को यहां पर देखने के लिए पहुंचे हैं. सदर अस्पताल में पीकू का 25 बेड बनकर तैयार है और बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. सदर हॉस्पिटल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. कोविड-19 मरीज के लिए यहां पर 100 बेड और 60 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है.' -नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

यह भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री ने किया मुंगेर सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा- ITC बनायेगी 200 बेड का अस्पताल

कमजोर पड़ रही है कोरोना की दूसरी लहर
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती नजर आ रही है. यहां पॉजिटिव केस की संख्या लगातार घट रही है. सूबे में पिछले 24 घंटे में मात्र 385 नए केस सामने आए हैं. इनमें से किसी भी जिले में 40 से ज्यादा केस नहीं मिले.

आंकड़ों के अनुसार, बिहार के 24 जिलों में 1 से 9 तक और 10 जिलों में 10 से 20 नए केस मिले हैं. जबकि 4 जिले ऐसे भी हैं, जिनमें 22 से 40 तक नए केस मिले हैं.

  • पटना- 40
  • पूर्णिया- 35
  • गोपालगंज- 28
  • दरभंगा- 22

जांच की बढ़ाई जा रही है संख्या
जहानाबाद, जमुई और गया में 1-1 केस मिले. वहीं, टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है. इसके चलते पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,13,525 टेस्ट हुए. जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 3,803 पाई गई है. साथ ही अबतक कुल 7,05,373 मरीज ठीक हुए हैं. हर रोज एक लाख से ज्यादा जांच हो रही है. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.15 है.

यह भी पढ़ें- अपर मुख्य सचिव ने मंत्रियों के आप्त सचिव को पत्र लिखकर दी सलाह, 'कोरोना काल में क्षेत्र में ना घूमें मंत्रीजी'

क्षेत्र में ना जाने को लिखा था पत्र
बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने मंत्रियों से क्षेत्र में न जाने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा था. 23 मई 2021 को लिखा गया यह पत्र मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी मंत्रियों के आप्त सचिव को जारी किया गया था. जिसमें मंत्रियों के क्षेत्र और प्रभार वाले जिले में भ्रमण नहीं करने को लेकर अनुरोध किया गया ता. पत्र में आम लोगों के द्वारा प्रतिबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही गई थी. बता दें कि 4 मई को यह आदेश जारी हुआ था. हालांकि बाद में इसे खत्म कर दिया गया.

जारी पत्र में क्या था?
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने मंत्रियों के आप्त सचिव को पत्र में लिखा था कि "कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेशित प्रतिबंधों की अवधि में माननीय मंत्रियों के द्वारा सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और अन्य कार्यों को लेकर घूमने और दौरा करने की सूचनाएं मिल रही है. इस समय बिहार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव में है. संक्रमण रोकथाम को लेकर सरकार ने कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं मंत्रियों के क्षेत्रों में भ्रमण से लोगों के द्वारा गंभीरता से निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. इसलिए मंत्रियों को क्षेत्र भ्रमण करने से मना करें."

वैशाली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) शनिवार को सदर अस्पताल हाजीपुर (Sadar Hospital Hajipur) पहुंचे. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में की जा रही तैयारियों का उन्होंने जायजा लिया. इस मौके पर विधायक अवधेश सिंह, सीएस डॉ. इंद्रदेव रंजन सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर नीतीश सरकार पर भड़के तेजप्रताप, कहा- सब फेल है

निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
सदर अस्पताल हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया. पूरे अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था का भी उन्होंने जायजा लिया. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन से अस्पताल में की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सदर अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी उन्होंने निरीक्षण किया. ऑक्सीजन प्लांट को जल्द-से-जल्द पूरा कर लेने के लिए भी सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन को निर्देश दिया.

देखें रिपोर्ट

'देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना देखी जा रही है. जिसको लेकर अभी से ही स्वास्थ्य विभाग तैयारियां कर रही है. उसी तैयारी को यहां पर देखने के लिए पहुंचे हैं. सदर अस्पताल में पीकू का 25 बेड बनकर तैयार है और बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. सदर हॉस्पिटल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. कोविड-19 मरीज के लिए यहां पर 100 बेड और 60 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है.' -नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

यह भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री ने किया मुंगेर सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा- ITC बनायेगी 200 बेड का अस्पताल

कमजोर पड़ रही है कोरोना की दूसरी लहर
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती नजर आ रही है. यहां पॉजिटिव केस की संख्या लगातार घट रही है. सूबे में पिछले 24 घंटे में मात्र 385 नए केस सामने आए हैं. इनमें से किसी भी जिले में 40 से ज्यादा केस नहीं मिले.

आंकड़ों के अनुसार, बिहार के 24 जिलों में 1 से 9 तक और 10 जिलों में 10 से 20 नए केस मिले हैं. जबकि 4 जिले ऐसे भी हैं, जिनमें 22 से 40 तक नए केस मिले हैं.

  • पटना- 40
  • पूर्णिया- 35
  • गोपालगंज- 28
  • दरभंगा- 22

जांच की बढ़ाई जा रही है संख्या
जहानाबाद, जमुई और गया में 1-1 केस मिले. वहीं, टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है. इसके चलते पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,13,525 टेस्ट हुए. जिनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 3,803 पाई गई है. साथ ही अबतक कुल 7,05,373 मरीज ठीक हुए हैं. हर रोज एक लाख से ज्यादा जांच हो रही है. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.15 है.

यह भी पढ़ें- अपर मुख्य सचिव ने मंत्रियों के आप्त सचिव को पत्र लिखकर दी सलाह, 'कोरोना काल में क्षेत्र में ना घूमें मंत्रीजी'

क्षेत्र में ना जाने को लिखा था पत्र
बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने मंत्रियों से क्षेत्र में न जाने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा था. 23 मई 2021 को लिखा गया यह पत्र मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से सभी मंत्रियों के आप्त सचिव को जारी किया गया था. जिसमें मंत्रियों के क्षेत्र और प्रभार वाले जिले में भ्रमण नहीं करने को लेकर अनुरोध किया गया ता. पत्र में आम लोगों के द्वारा प्रतिबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही गई थी. बता दें कि 4 मई को यह आदेश जारी हुआ था. हालांकि बाद में इसे खत्म कर दिया गया.

जारी पत्र में क्या था?
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने मंत्रियों के आप्त सचिव को पत्र में लिखा था कि "कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेशित प्रतिबंधों की अवधि में माननीय मंत्रियों के द्वारा सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और अन्य कार्यों को लेकर घूमने और दौरा करने की सूचनाएं मिल रही है. इस समय बिहार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव में है. संक्रमण रोकथाम को लेकर सरकार ने कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं मंत्रियों के क्षेत्रों में भ्रमण से लोगों के द्वारा गंभीरता से निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. इसलिए मंत्रियों को क्षेत्र भ्रमण करने से मना करें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.