वैशाली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दादी का निधन उनके पैतृक गांव हाजीपुर के कर्णपुरा गांव में गुरुवार को हो गया. अपनी छोटी दादी के अचानक निधन की खबर सुनकर नित्यानंद राय दिल्ली से अपने पैतृक गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी दादी के शव को कंधा दिया. जिसके बाद वह पुन: दिल्ली वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें: मोदी-नीतीश मुलाकात पर बोली कांग्रेस- वक्त ही बताएगा इस मिलन से बिहार को क्या फायदा हुआ
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के दादी का निधन
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की छोटी दादी मुनक्का देवी का निधन कर्णपुरा स्थित उनके घर पर ही हो गया. वे करीब 100 वर्ष की हो चुकी थी. जिस समय उन्हें दादी के निधन का खबर मिला वे दिल्ली में थे. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में गृह मंत्रालय की ओर से बतौर मंत्री भाग लेकर मंत्रालय पहुंचकर कामकाज निबटा रहे थे. अपने दादी के मौत की खबर सुनकर दु:खी हो गए और अपने कार्य को कुछ समय के लिए रोककर पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें: बोले शिक्षा मंत्री- कंफ्यूज ना हों अभ्यर्थी, कोर्ट के आदेश के कारण लंबित है छठे चरण का नियोजन
नित्यानंद राय हुए भावुक
बता दें कि दिल्ली वापस जाते समय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आंखों में आंसू आ गए थे. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए कठिन समय है मुझे परिवार के साथ रहने की इच्छा थी. लेकिन देश के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने जाना है और दिल्ली के लिए रवाना हो गए.