ETV Bharat / state

वैशाली में देसी शराब बेच रही दो महिलाओं के साथ तीन गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

बिहार में शराबबंदी पर समीक्षा बैठक (Review Meeting on Liquor Prohibition) के बाद जिस तरह सरकार ने पुलिस की नकेल कसी और पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब के अवैध धंधे से जुड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार करने लगी है. वैसे में धंधेबाजों ने भी शराब बेचने का तरीका बदल लिया है. पढ़िए पूरी खबर.

शराब बेच रही दो महिला गिरफ्तार
शराब बेच रही दो महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:05 PM IST

वैशाली: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब तेजी से बेची जा रही है और पी भी जा रही है. ताजा घटना में बिहार के वैशाली में देसी शराब बेच रही 2 महिला गिरफ्तार (TWO Women Arrested With Liquor in Vaishali) हुई हैं. इसके साथ-साथ एक पुरुष को भी पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- साक्षरता में नीचे से पहले नंबर पर बिहार, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में खुलासा

पुलिस उस गिरोह की तलाश में जुट गई है जो महिलाओं से शराब बेचने का धंधा करवा रही है. गौरतलब है कि अब शराब धंधेबाज महिलाओं को शामिल कर देसी और विदेशी शराब की बिक्री करवा रहे हैं. दरअसल, वैशाली जिले के करता थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नदी किनारे दो महिला और एक पुरुष को देसी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

'गुप्त सूचना मिली थी कि करताह थाना क्षेत्र के बल्हा बांध गांव में देसी शराब का धंधा किया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर कर छापेमारी शुरू कर दिया. इसी क्रम में 6 लीटर देसी शराब के साथ 2 महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया. लगातार सर्च अभियान चलाकर गंडक किनारे दियारा क्षेत्र में पुलिस छापेमारी कर रही है.' - गौरव श्रीवास्तव, करताह थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- अचानक गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे तेजस्वी, वार्ड सचिवों से मिलकर कहा- आपके साथ खड़ा हूं मैं

करताह थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के धंधेबाज या तो शराब का धंधा छोड़ चुके हैं या मौके से फरार हो चुके हैं. ऐसे में संभव है कि महिलाओं की आड़ में यह धंधा चलाने का प्रयास कर रहे हो. इसी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस जल्द ही इस गिरोह का भी उद्भेदन कर सकती है.

गौरतलब है कि वैशाली जिले में समीक्षा बैठक के बाद 5 दर्जन से ज्यादा लोग शराब के अवैध धंधे से जुड़े हुए गिरफ्तार हो चुके हैं. इनके अलावा कई शराब माफिया भी सलाखों के पीछे हैं. ऐसे में शराब के अवैध धंधे को बदस्तूर जारी रखने के लिए महिलाओं का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि, पुलिस महिलाओं को गिरफ्तार भी कर रही है. इसके बावजूद, पुलिस के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे, कहा- नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल

ये भी पढ़ें- पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

वैशाली: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब तेजी से बेची जा रही है और पी भी जा रही है. ताजा घटना में बिहार के वैशाली में देसी शराब बेच रही 2 महिला गिरफ्तार (TWO Women Arrested With Liquor in Vaishali) हुई हैं. इसके साथ-साथ एक पुरुष को भी पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- साक्षरता में नीचे से पहले नंबर पर बिहार, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में खुलासा

पुलिस उस गिरोह की तलाश में जुट गई है जो महिलाओं से शराब बेचने का धंधा करवा रही है. गौरतलब है कि अब शराब धंधेबाज महिलाओं को शामिल कर देसी और विदेशी शराब की बिक्री करवा रहे हैं. दरअसल, वैशाली जिले के करता थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नदी किनारे दो महिला और एक पुरुष को देसी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

'गुप्त सूचना मिली थी कि करताह थाना क्षेत्र के बल्हा बांध गांव में देसी शराब का धंधा किया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर कर छापेमारी शुरू कर दिया. इसी क्रम में 6 लीटर देसी शराब के साथ 2 महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया. लगातार सर्च अभियान चलाकर गंडक किनारे दियारा क्षेत्र में पुलिस छापेमारी कर रही है.' - गौरव श्रीवास्तव, करताह थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- अचानक गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे तेजस्वी, वार्ड सचिवों से मिलकर कहा- आपके साथ खड़ा हूं मैं

करताह थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के धंधेबाज या तो शराब का धंधा छोड़ चुके हैं या मौके से फरार हो चुके हैं. ऐसे में संभव है कि महिलाओं की आड़ में यह धंधा चलाने का प्रयास कर रहे हो. इसी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस जल्द ही इस गिरोह का भी उद्भेदन कर सकती है.

गौरतलब है कि वैशाली जिले में समीक्षा बैठक के बाद 5 दर्जन से ज्यादा लोग शराब के अवैध धंधे से जुड़े हुए गिरफ्तार हो चुके हैं. इनके अलावा कई शराब माफिया भी सलाखों के पीछे हैं. ऐसे में शराब के अवैध धंधे को बदस्तूर जारी रखने के लिए महिलाओं का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि, पुलिस महिलाओं को गिरफ्तार भी कर रही है. इसके बावजूद, पुलिस के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पहली बार तेजस्वी यादव आरजेडी दफ्तर पहुंचे, कहा- नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल

ये भी पढ़ें- पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.