ETV Bharat / state

सोनपुर मेला में दो दिवसीय रग्बी लीग टूर्नामेंट कप का आयोजन - पटना की टीम

सोनपुर मेला 26 वें दिन डाकबंगला खेल ग्राउंड में दो दिवसीय हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला रग्बी लीग टूर्नामेंट कप का आयोजन किया गया. जिसमें यूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

vaishali
दो दिवसीय रग्बी लीग टूर्नामेंट कप का आयोजन
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:34 PM IST

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के 26 वें दिन डाकबंगला खेल ग्राउंड में दो दिवसीय रग्बी लीग टूर्नामेंट कप का आयोजन किया गया. इसमें कुल 10 टीमें भाग ले रहीं हैं. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. गुरुवार को दोनों ग्रुप की टीमों के बीच 16 मैच खेले गए.

vaishali
रग्बी टीम

हर टीम को बेस्ट ऑफ चार मैच खेलने का मौका
संयोजक पंकज ने बताया कि हर टीम को बेस्ट ऑफ चार मैच खेलने का मौका दिया जाएगा. जो भी टीम तीन मैच जीतेगी उसे प्री- क्वाटर फाइनल मैच में खेलने का मौका मिलेगा. जिसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा.

रग्बी लीग टूर्नामेंट कप का आयोजन

पटना की टीम प्री- क्वार्टर फाइनल में
पटना की टीम तीन मैच जीतकर प्री- क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. वहीं दूसरी टीम तिरहुत भी लगभग अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है. सभी टीमों में यूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं. इसे स्थानीय लोगों के साथ बाहर से मेला घूमने आए हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं.

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के 26 वें दिन डाकबंगला खेल ग्राउंड में दो दिवसीय रग्बी लीग टूर्नामेंट कप का आयोजन किया गया. इसमें कुल 10 टीमें भाग ले रहीं हैं. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. गुरुवार को दोनों ग्रुप की टीमों के बीच 16 मैच खेले गए.

vaishali
रग्बी टीम

हर टीम को बेस्ट ऑफ चार मैच खेलने का मौका
संयोजक पंकज ने बताया कि हर टीम को बेस्ट ऑफ चार मैच खेलने का मौका दिया जाएगा. जो भी टीम तीन मैच जीतेगी उसे प्री- क्वाटर फाइनल मैच में खेलने का मौका मिलेगा. जिसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा.

रग्बी लीग टूर्नामेंट कप का आयोजन

पटना की टीम प्री- क्वार्टर फाइनल में
पटना की टीम तीन मैच जीतकर प्री- क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. वहीं दूसरी टीम तिरहुत भी लगभग अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है. सभी टीमों में यूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं. इसे स्थानीय लोगों के साथ बाहर से मेला घूमने आए हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं.

Intro:लोकेशन : वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला का गुरुवार को 26 वां दिन था । मेला क्षेत्र के डाकबंगला खेल ग्राउंड में आज से दो दिवसीय "हरिहरक्षेत्र सोंनपुर मेला रग्बी लीग टूर्नामेंट कप" का शुभारंभ किया गया ।इसमें कुल 10 टीमें भाग ले रहीं हैं।


Body:: सोंनपुर के प्रसिद्ध मेला में 26 वां दिन भी भीड़ देखी गयीं ।वहीं क्षेत्र के डाकबंगला खेल ग्राउंड पर आज से दो दिवसीय " हरिहरक्षेत्र सोंनपुर मेला रग्बी लीग कप" का आगाज हो गया ।इसमें कुल 10 टीमें (पुरुष) भाग ले रहीं हैं। इसके के सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं। गुरुवार को दोंनो ग्रुप के टीमों को कुल 16 मैच खेलाया गया ।

संयोजक पंकज के अनुसार प्रत्येक टीम को बेस्ट ऑफ चार मैच खेलने का मौका दिया जाएगा ।इसमें जो तीन मैच जीतेगा उसे कल दिन शुक्रवार को प्री- क्वाटर फाइनल मैच में खेलेगा ।उसके बाद दोनों ग्रुप से सेमी फाइनल में गई टीमें मैच खेलेगी । इसके बाद दोंनो ग्रूप से जितने वाली टीम फाइनल खेलेंगी।

अभी तक पटना अपने तीनों मैच जीत कर कल प्री- क्वाटर में अपना स्थान बना चुकी हैं ।वही प्री- क्वाटर में दूसरी टीम तिरहुत लगभग अपनी स्थान सुनिश्चित कर चुकी हैं।

बतादें कि इस रग्बी खेल में सभी टीमों में यूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं।

पटना की टीम अभी तक अपने 4 मैचों में से तीन मैच जीत चुकी हैं। टीम के इस शानदार खेल से उत्साहित टीम ने "चख दे इंडिया" कुछ खास अंदाज से बोला ।
गौरव ने बताया कि कल के प्री: क्वाटर मैच जरूर जीतेंगे ।

मालूम हो कि सरकार ने सोंनपुर के प्रसिद्ध मेला को सफल बनाने के लिये क्षेत्र के डाकबंगला खेल ग्राउंड पर 20 नवम्बर से विभिन्न प्रतियोगिता मैच का संचालन करा रहीं हैं। यहा "हरिहरक्षेत्र सोंनपुर मेला " का अंतिम मैच इसी महीनें के आठ दिसंबर को कुश्ती प्रतियोगिता होंगा ।

अभी तक दर्जनों प्रकार के खेल प्रतियोगिता मैच का सफल संचालन हो चुका हैं। बतादें सभी मैचों में यूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने प्रमंडल से खेल चुके हैं।

सरकार द्वारा सोंनपुर के प्रसिद्ध मेला में खेलकूद की प्रतियोगिता पूर्व के मेला में कराती रहीं हैं। सरकार की मंशा हैं कि ऐसे प्रतियोगिता के माध्यम से आज के नये यूथ बच्चें एवं बच्चीयों को खेल के प्रति जागरूक किया जा सकता हैं।जिससे ये कल के भविष्य बन सकें ।मैच में रुचि जगाने के लिये यह खेलकूद प्रतियोगिता काफी सकरात्मक हो सकता हैं। जानकारों की मानें तो इससे आने वाले दिनों में नये खिलाड़ी प्रखण्ड, जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बन सकते हैं।
बहरहाल, इस खेलकूद प्रतियोगिता को स्थानीय जनता के साथ बाहर से मेला में आये हुए यूथ बच्चें एवं बच्चियों को काफी पसंद आ रहीं हैं।

स्टोरी :
शुरुवात विज़ुअल्स से हैं

फिर ओपन PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
रग्बी मैच खेलते हुए खिलाड़ी ।
बाइट: गौतम खिलाड़ी पटना रग्बी टीम ।
बाइट: गौरव राष्ट्रीय स्तर रग्बी के खिलाड़ी एवं कोच पटना टीम

CLOSE PTC: संवाददाता, राजीव, वैशाली ।



Conclusion:सॉरी बॉडी में ही फाइनल लिख दिया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.