वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के 26 वें दिन डाकबंगला खेल ग्राउंड में दो दिवसीय रग्बी लीग टूर्नामेंट कप का आयोजन किया गया. इसमें कुल 10 टीमें भाग ले रहीं हैं. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. गुरुवार को दोनों ग्रुप की टीमों के बीच 16 मैच खेले गए.
हर टीम को बेस्ट ऑफ चार मैच खेलने का मौका
संयोजक पंकज ने बताया कि हर टीम को बेस्ट ऑफ चार मैच खेलने का मौका दिया जाएगा. जो भी टीम तीन मैच जीतेगी उसे प्री- क्वाटर फाइनल मैच में खेलने का मौका मिलेगा. जिसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा.
पटना की टीम प्री- क्वार्टर फाइनल में
पटना की टीम तीन मैच जीतकर प्री- क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. वहीं दूसरी टीम तिरहुत भी लगभग अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है. सभी टीमों में यूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं. इसे स्थानीय लोगों के साथ बाहर से मेला घूमने आए हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं.