वैशालीः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुथूट फाइनेंस कंपनी में हुए 55 किलो सोना लूट मामले में दो महत्वपूर्ण अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की लूट कांड में अहम भूमिका पाई गई है.
दो अपराधी गिरफ्तार
दरअसल हाजीपुर में विगत 23 नवंबर को अपराधियों ने दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में धावा बोलकर 55 किलो सोने की लूट कर हड़कंप मचा दी थी. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि गिरफ्तार आरोपियों को मीडिया के सामने नहीं लाया गया.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट, कीमत 21 करोड़
'लूट में प्रयोग हुई बाइक और मोबाइल बरामद'
एसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जानकारी के आधार विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है. जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों लोग लूटकांड की प्लानिंग और रेकी करने में शामिल थे. उनके पास से लूट में इस्तेमाल बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
एसआईटी का गठन
सोना लूट मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाकी अपराधियों तक पहुंचने की बात कह रही है. बता दें कि गिरफ्तारी के लिए आईजी गणेश कुमार के नेतृत्व में हाई लेवल एसआईटी का गठन किया गया है.