वैशालीः बिहार के वैशाली में शराबी का ड्रामा से पुलिस भी हैरान है. युवक ने पत्नी से नाराज होकर पहले शराब पी उसके बाद पुल से नकी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास (Youth attempted suicide in Vaishali) किया. घटनास्थल पर मौजदू एसडीआरएफ की टीम ने उसे बचाया, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. घटना जिले के हाजीपुर क्लब घाट की बताई जा रही है. हाजीपुर क्लब घाट पर एसडीआरएफ के जवान निगरानी कर रहे थे, इसी बीच एक युवक पुरानी गंडक पुल से सीधे नदी में कूद गया.
यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में लड़की का शव बरामद, ग्रामीणों ने कहा रेप कर मार डाला
वोल्टेज ड्रामा चलाः युवक को कुदते ही एसडीआरएफ के जवान राजेश कुमार सिंह और विजय कुमार भी उसकी जान बचाने के लिए कूद गए. उसे बचाने के बाद खूब हाई वोल्टेज ड्रामा चला. पूछने पर उसने बताया कि वह अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है. कहा कि बीते 4 महीने से वह पत्नी के घर आने का इंतजार कर रहा है, लेकिन पत्नी नहीं आ रही है.
पत्नी ने पहचानने से किया इंकारः पीड़ित की पहचान मदन शाह के रूप में हुई है, जो जिले के हसनपुर नया गांव का रहने वाला है. मदन ने पहले शराब पी इसके बाद आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद गया. हलांकि एसडीआरएफ की टीम ने उसे बचा लिया. एसडीआरएफ प्रभारी अखिलेश कुमार ने पूछताछ की तो पत्नी से परेशान होने का कारण बताया. मदन साह से उसकी पत्नी और ससुर का फोन नंबर लेकर फोन किया गया तो पत्नी ने पहचानने से इंकार कर दिया. कहा कि उन्हें दोबारा फोन नहीं किया जाए.
"दिमाग में टेंशन है, फैमिली मैटर है. पत्नी से तंग आकर के कूद गए. पत्नी पानीपत में है उसके माता पिता उसकी कमाई खा रहे हैं. मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया था. बेटी मेरी बड़ी है, उसकी शादी करनी है, उसको भी ले गयी है. 4 महीने से रोज बोलती है कि आ रही हूं, लेकिन नहीं आ रही है. हम यहां कमा रहे हैं तो बोलती है इतना पैसा भेज दो. मैं परेशान होकर शराब पी ली और मरने के लिए नदी में कूद गया." - मदन शाह, हसनपुर नया गांव
"मदन साह नामक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. ड्यूटी पर तैनात जवान ने बचाया है. घरवालों को फोन किया तो उसकी पत्नी ने पहचानने से इंकार कर दी. ससुर भी उसको पहचानने से इंकार दिया है. नशे में था या नहीं इसका अंदाजा नहीं है. नगर थाना पुलिस को सूचना देकर भेज दिया गया है." -अखिलेश कुमार, एसडीआरएफ प्रभारी, हाजीपुर