वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर पूजा सिंह की इलाज के दौरान मौत (Female Inspector Dies In Vaishali) हो गई. इस घटना से पुलिस विभाग में मातम छा गया. हाजीपुर पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ सार्जेंट मेजर कृष्णनंदन झा की अगुवाई में पूजा सिंह को अंतिम विदाई दी गई. मौके पर महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, होमगार्ड जवान की मौत
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई: बताया जाता है कि पूजा सिंह 7 महीने की प्रेग्नेंट थी. छुट्टी पर जाने की उनकी तैयारी चल रही थी. तभी ड्यूटी के दौरान उनके पेट में दर्द हुआ और उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में बताया गया कि पूजा सिंह के 7 महीने के गर्भ का मिसकैरेज हो चुका है. जिसके बाद पूजा सिंह की भी स्थिति नाजुक होने लगी और देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ट्रेनिंग के बाद जंदाहा थाना में हुई थी पहली पोस्टिंग: राजकीय सम्मान देने के लिए पूजा सिंह के पार्थिव शरीर को हाजीपुर पुलिस लाइन लाया गया. पूजा सिंह पटना गौरीचक की रहने वाली थी. उनकी शादी बलिया जिले में हुई थी. बताया जाता है कि दारोगा में चयनित होने के बाद पीएसआई के लिए उन्हें वैशाली भेजा गया था. जहां से एक वर्ष का पीएसआई ट्रेनिंग पूरा करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग जंदाहा थाना में की गई थी.
छुट्टी पर जाने वाली थी अगले हफ्ते: सब इंस्पेक्टर पूजा आपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित थी और अगले हफ्ते वो छुट्टी पर पटना जाने वाली थी. जिसकी तैयारी उन्होंने पूरी कर ली थी. पुलिस लाइन में अंतिम विदाई के मौके पर महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि पुलिस महकमा पूजा सिंह के असमय निधन से बेहद आहत है. 7 महीने की प्रेगनेंसी मिसकैरेज होने के बाद उनकी स्थिति क्रिटिकल हुई और फिर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है.
"वैशाली पुलिस परिवार के लिए बहुत दुखद घटना है. हमारे यहां पीएसआई में ज्वाइन की थी पूजा सिंह और सब इंस्पेक्टर हो गई थी. जंदाहा थाना में उनकी पोस्टिंग थी. वो प्रेग्नेंट थी उनका सातवां महीना चल रहा था. कल रात में उन्होंने बताया कि कुछ दर्द हो रहा है फिर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया और उनके परिवार वालों को भी इन्फॉर्म किया गया. उसके बाद पटना पीएमसीएच ले जाया गया और फिर कुछ परेशानी हुई फिर पता चला कि मिसकैरेज हो गया है और वहां से उनकी स्थिति क्रिटिकल होती चली गई. इसके बाद उनका देहांत हो गया. उन्हें राजकीय सम्मान देने के लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं. वह अपना कार्य करते-करते हम लोगों को छोड़कर चलीं गई हैं. पूरा पुलिस परिवार उनके फैमिली के साथ खड़ा है. यह हमारे लिए बेहद दुखद है." - पूनम केशरी, एसडीपीओ, महुआ
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: दो बाइक की टक्कर में सेवानिवृत्त पुलिस जवान की मौत, दो अन्य घायल