वैशाली: वैशाली संदिग्ध मौत मामला (Vaishali Suspicious Death Case) को लेकर तिसिऔता थाना अध्यक्ष एसआई रविंद्र पाल को लाइन हाजिर किया गया है. उनकी जगह पर नगर थाना में पदस्थापित एसआई प्रभुनाथ यादव को तिसिऔता थाना का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वैशाली एसपी मनीष (Vaishali SP Manish) ने ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में बीते दिनों तीन लोगों की संदिग्ध मौत के बाद तत्कालीन थाना अध्यक्ष रविंद्र पाल जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों के निशाने पर आ गए थे. मृतकों के परिजनों से मिलने के दौरान महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन और पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान ने एसपी से स्थानीय पुलिस की शिकायत की थी.
इस मामले ने एसपी ने महुआ एसडीपीओ और महुआ डीएसएलआर को जांच का आदेश दिया था. जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया था. इसके बाद एसपी ने थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है. संदिग्ध मौत मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष पर कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है.
बता दें कि वैशाली के तिसिऔता थाना क्षेत्र के पदमौल में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत की खबर है. हालांकि पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति की मौत की बात बता रही है. सूत्रों की मानें तो गांव से चार लोग लापता हैं. वे जीवित हैं या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. वहीं, नवंबर 2021 तक बिहार में जहरीली शराब (Poisonous liquor in Bihar) के 14 मामले आ चुके हैं. अगर इनमें मरने वालों की बात करें तो 66 लोग पहले मरे थे, गोपालगंज और बेतिया में जिन 20 लोगों की मौत हुई है, अगर उसे जोड़ दिया जाए तो मौत का आंकड़ा करीब 86 हो जाता है.
ये भी पढ़ें:वैशाली संदिग्ध मौत मामला: DM के जाते ही पुलिसकर्मी ने महिला को दी धमकी, बोले- जेल जाओगी...
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP