वैशाली: जिले के तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान होना है. वैशाली जिले में मतदान के लिए कुल 43 बूथ बनाए गए हैं और 18 कम्पनियां चुनाव को लेकर वैशाली जिले में मौजूद हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. मतदान के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया जा रहा है. मतदान केंद्र पर मतदान करने आए मतदाता मास्क पहनकर 2 गज की दूरी बनाकर मतदान कर रहे हैं.
कार्यालय भवन का निरीक्षण
हाजीपुर एसडीएम संदीप शेखर प्रियदर्शी ने मतदान केंद्र हाजीपुर प्रखंड कार्यालय भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.