वैशाली: जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी की वजह से तिरहुत तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ गया है. बांध की हालत को देखकर इलाके के लोग डर के साये में जीने को मजबूर है.
तिरहुत तटबंध की खराब स्थिति
दरअसल वैशाली के लालगंज क्षेत्र के तिरहुत तटबंध की स्थिति काफी खराब होती जा रही है. इस बांध की देख-रेख होनी चाहिए, वह नहीं हो रही. इस वजह से इस क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति काफी नाराजगी है. स्थानीय लोगों की मानें तो पानी के भारी दबाव से बांध की जो स्थिति है, वह कभी भी टूटकर गिर सकता है. जिसके चलते ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.
अधिकारी नहीं ले रहे सुध
तिरहुत तटबंध पर जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं और कई जगह से बांध टूट कर गिर रहा है. लेकिन अभी तक इसकी सुधि लेने न कोई अधिकारी पहुंचा है, न ही उनकी तरफ से कोई मदद मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत की वजह बांध की मरम्मत नहीं हो पा रही है. उनका कहना है कि बांध की मरम्मत में बड़ा घोटाला किया गया है. इसी वजह से तिरहुत बांध की हालत बदतर हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि समय रहते बांध की मरम्मत हो सके. जिससे क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से निजात दिलायी जा सके.