वैशाली: महनार थाना क्षेत्र के गंगा नदी में घाट पर तीन युवकों ने स्नान करने के लिए नदी में छलांग लगाया, गंगा नदी में तेज बहाव होने की वजह से तीनों युवक डूबने लगे. उनमें से दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि एक युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि नवीन कुमार अपने चार-पांच दोस्तों के साथ स्नान के लिए गंगा नदी में गया था. स्नान के दौरान ही तीन युवक गहरे पानी में चले गए और पानी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर दो युवकों को पानी से निकाल लिया लेकिन एक युवक इस दौरान डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक को भी तुरंत नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे. इस दौरान अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई. घटना के बाद से गांव में मातम है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.