वैशाली : यहां पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई. घटना जिले के सराय स्थित एनएच-22 की है. जानकारी के अनुसार तीनों छात्र पटना से स्कूटी पर सवार होकर हाजीपुर के पास एक स्कूल में इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी.
सकॉर्पियो की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कूटी सहित तीनों छात्रों को रौंदते हुए निकल गई. दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल छात्र को पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोस्तों के साथ जाने की जिद
मृत छात्रों के नाम विक्की, रवि और रजनीश थे. विक्की और रवि पटना के और रजनीश वैशाली के चैनपुर का रहने वाला था. रवि के भाई ने बताया कि रोजाना वह खुद रवि को परीक्षा दिलाने सेंटर ले जाया करता था. लेकिन उसने शनिवार को अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से जाने के लिए कहा.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वहां से भाग निकला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.