वैशालीः जिले के देसरी इलाके के मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों को साथ-साथ प्रशासन में हड़कंप मच गया. देर रात स्वस्थ्य विभीग की टीम और पुलिस गांव पहुंची और गांव को पूरी तरह सील कर दिया.
संपर्क में आए 15 लोग किए गए क्वारंटीन
गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी को अपने-अपने घरों में रहने को कहा जा रहा है. गांव में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है. वहीं, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 15 लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया. सभी के नमूने जांच के लिए पटना भेजे गए हैं. लोगों को इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
जिले में अभी तक कोरोना के कुल 3 मामले
बता दें कि इससे पहले राघोपुर और बिदुपुर के मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. देसरी के मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के साथ ही जिले में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 3 हो गई. इलाके में लोग दहशत में हैं.