वैशाली: बिहार बंद का असर वैशाली जिले में भी दिखाई दिया. सुबह से ही जाप समर्थक जिले के सभी 16 प्रखंडों में सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. जाप कार्यकर्ताओं ने नागकरिता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही हाजीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर खड़ी काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का परिचालन कुछ देर के लिए रोक दिया.
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जन अधिकार पार्टी, कांग्रेस और वामपंथियों ने गुरुवार को बिहार बंद के दौरान हाजीपुर के सभी बाजारों को बंद कर दिया. इसके बाद समर्थकों ने जिले के सभी 16 प्रखंडों में सड़कों पर उतर कर सरकार की तरफ से लाए गए कानून के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी सेतु को भी घंटों बाधित कर दिया. इससे पुल और सड़क पर भीषण जाम की समस्या बनी रही.
CAA और NRC को वापस लेने की मांग
बता दें कि बिहार बंद का समर्थन कर रहे सैकड़ों समर्थकों ने पैदल मार्च कर हाजीपुर के स्टेशन रोड, गुदड़ी बाजार, राजेन्द्र चौक, सुभाष चौक के दुकानों को भी बंद करवा दिया. इस दौरान बंद समर्थकों ने सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग की. विरोध प्रदर्शन कर रहे जाप के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने कहा कि इस कानून को लाकर मोदी सरकार देश का बंटवारा करना चाहती है. वहीं, इस बंद के दौरान शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस तो थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों के सामने मूकदर्शक बनी रही.