वैशाली: हाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में रहते हुए उन्होंने पार्टी को ठगा उसके बाद अब वे सीएए, एनआरसी, धारा 370 जैसे मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन कर जनता को ठग रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि नीतीश कुमार केवल कुर्सी पहचानते हैं. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने मंच पर बैठे राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी, सलीम परवेज और वृषण पटेल के साथ अपने आप आपको दर्शाते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने बड़ी पार्टी होने के बावजूद महागठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुना. लेकिन, नीतीश कुमार ने सब को धोखा दिया.
ये भी पढ़ें: 'बताएं नीतीश कुमार, राज्य की डबल इंजन की सरकार ने बिहार में क्या किया?'
जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हुए देव कुमार चौरसिया
बता दें कि मंगलवार को जदयू के प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया राजद में शामिल हुए. हाजीपुर में इसको लेकर मिलन समारोह आयोजित हुआ था. तेजस्वी इसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएए को काला कानून बताकर एनडीए पर जोरदार हमला बोला.