ETV Bharat / state

हाजीपुर मजार पर तेज प्रताप ने की चादर पोशी, कहा- 'बिहार में PK नहीं लालू की होगी एंट्री' - RJD MLA Tej Pratap Yadav in Vaishali

तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर मजार पर चादर पोशी की (Tej Pratap Yadav presented chadar at Hajipur Mazar). इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पीके कि नहीं लालू की एंट्री होगी.

राजद विधायक तेज प्रताप यादव
राजद विधायक तेज प्रताप यादव
author img

By

Published : May 8, 2022, 3:55 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में राजद विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav in Vaishali) ने हाजीपुर मजार पर चादर पोशी की. इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि हमने राजद की नहीं बल्कि छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर की चादर पोशी की. बिहार में पीके की एंट्री पर उन्होंने कहा कि यहां पीके का नहीं लालू का एंट्री है. तेज प्रताप का यह बयान किसी फिल्मी डायलॉग की तरह है. उनके कहने का अंदाज भी बिल्कुल किसी स्टार की तरह ही नजर आया. मजार पर चादर पोशी के बाद वापसी के दौरान तेज प्रताप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में लालू की एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा के समर्थन में आया बॉलीवुड, 'सेकेंड लालू' के लिए गाना भी गाया

तेज प्रताप ने मजार पर मांगी दुआ: हाजीपुर के अंजानपीर चौक में पटना से छपरा जाने के क्रम में तेज प्रताप यादव रुके थे. यहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद तेज प्रताप अंजानपीर चौक पर स्थित मजार पर चादर पोशी करने गए. जहां उन्होंने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के रंग की चादर से चादर पोशी की. चादर पेशी के बाद तेज प्रताप ने मजार पर दुआ मांगी. इसके बाद वह बाहर आ गए. इस दौरान तेज प्रताप के समर्थक तेज प्रताप जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

PK पर तेज प्रताप का तंज: मौके पर मौजूद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद का झंडा दिखाते हुए कहा कि ''हर जाति धर्म के लिए दुआ किए हैं. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब है भाई भाई. बिहार में पीके की एंट्री नहीं बिहार में लालू की एंट्री है.''

तेज प्रताप के चादर पोशी को लेकर भी राजनीतिक गलियारे में माहौल गर्म हो सकता है. क्योंकि तेज प्रताप ने अपनी पार्टी छात्र जनशक्ति परिषद के रंग की चादर से चादर पोशी कर यह साफ साफ संकेत दे दिया है कि उनके तेवर कम नहीं पड़ने वाले हैं. अगर तेज प्रताप के तेवर में नरमी नहीं आई तो कहीं ना कहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के माथे पर बल जरूर पड़ता हुआ दिखेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली में राजद विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav in Vaishali) ने हाजीपुर मजार पर चादर पोशी की. इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि हमने राजद की नहीं बल्कि छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर की चादर पोशी की. बिहार में पीके की एंट्री पर उन्होंने कहा कि यहां पीके का नहीं लालू का एंट्री है. तेज प्रताप का यह बयान किसी फिल्मी डायलॉग की तरह है. उनके कहने का अंदाज भी बिल्कुल किसी स्टार की तरह ही नजर आया. मजार पर चादर पोशी के बाद वापसी के दौरान तेज प्रताप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में लालू की एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: तेज प्रताप की जनशक्ति यात्रा के समर्थन में आया बॉलीवुड, 'सेकेंड लालू' के लिए गाना भी गाया

तेज प्रताप ने मजार पर मांगी दुआ: हाजीपुर के अंजानपीर चौक में पटना से छपरा जाने के क्रम में तेज प्रताप यादव रुके थे. यहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद तेज प्रताप अंजानपीर चौक पर स्थित मजार पर चादर पोशी करने गए. जहां उन्होंने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के रंग की चादर से चादर पोशी की. चादर पेशी के बाद तेज प्रताप ने मजार पर दुआ मांगी. इसके बाद वह बाहर आ गए. इस दौरान तेज प्रताप के समर्थक तेज प्रताप जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.

PK पर तेज प्रताप का तंज: मौके पर मौजूद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद का झंडा दिखाते हुए कहा कि ''हर जाति धर्म के लिए दुआ किए हैं. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब है भाई भाई. बिहार में पीके की एंट्री नहीं बिहार में लालू की एंट्री है.''

तेज प्रताप के चादर पोशी को लेकर भी राजनीतिक गलियारे में माहौल गर्म हो सकता है. क्योंकि तेज प्रताप ने अपनी पार्टी छात्र जनशक्ति परिषद के रंग की चादर से चादर पोशी कर यह साफ साफ संकेत दे दिया है कि उनके तेवर कम नहीं पड़ने वाले हैं. अगर तेज प्रताप के तेवर में नरमी नहीं आई तो कहीं ना कहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के माथे पर बल जरूर पड़ता हुआ दिखेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.