वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में एक ही रात में तीन लोगों की संदिग्ध मौत ( Suspicious Death in Vaishali ) ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है. पुलिस सफाई देती फिर रही है कि मौत शराब से नहीं बीमारी से हुई है. ग्रामीण उन्मुक्त कंठ से बता रहे हैं कि मृतक शराब पीता था. अब ऐसे में तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है. इतना ही नहीं तीन मृतकों में एक मृतक का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिए जाने की बात सामने आ रही है. इलाके में धड़ल्ले से शराब की बिक्री होती है. यह ग्रामीण भी बता रहे हैं.
खबर वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र से है. जहां जहरीली शराब ( Poisonous Liquor ) से वैशाली में तीन लोगों के मौत की खबर ( Three People Died in Vaishali ) फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई. हालांकि प्रशासन भी जहरीली शराब से मौत की खबर से इंकार कर रहा है.
बता दें कि एक ही रात में तिसिऔता थाना के महती गांव के अरविंद सिंह, पदमौल गांव के मनोज सिंह और ठकोरी गांव के अर्जुन झा की मौत हो गई थी. जिसकी खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है.
मौत का कारण भी जहरीली शराब ही है. दो मृतक के परिजनों ने कहा कि जहरीली शराब पीने से मौत नहीं हुई है. लेकिन मृतक अर्जुन झा के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के सामने ही सरेआम कर दिया. सूत्रों की मानें तो तीनों ही मृतकों को शराब की लत थी.
'वह घर पर नहीं रहते थे. इधर-उधर मठ वगैरह में रहते थे. नशा करते थे. काफी ज्यादा गांजा पीते थे. गांजा के साथ शराब बहुत पीते थे. शराब के कारण ही उनकी मौत हुई है.' -अर्चना झा, परिजन
'यह गांव दारू का अड्डा है. प्रशासन कुछ भी नहीं करता है. वे लोग आते हैं औऱ गाड़ी घुमा कर चले जाते हैं. इसके आगे हम क्या बताएं. पुलिसवाले ऐसा क्यों करते हैं आप समझदार हैं.' -विनीत कुमार झा, ग्रामीण
'उन्होंने शराब पी थी. शराब पीने के बाद उनको उल्टी हुई थी. उन्हें दवा भी दिया गया लेकिन कुछ असर नहीं हुआ. जिसके बाद इलाज के लिए बाहर ले जाना था. लेकिन तब तक इसी क्रम में मौत हो गई.' -खुशबू देवी, स्थानीय महिला
स्थानीय लोग कह रहे हैं कि शराब पीकर मौत हुई है. पुलिस कह रही है कि मौत बीमारी से हुई है. घटनास्थल पर सर्किल इंस्पेक्टर श्रद्धानंद सुमन और थाना अध्यक्ष रविंद्र पाल भी पहुंचे थे. लेकिन दोनों के बयान में इतना बड़ा अंतर है, जिसे सुनकर खुद पुलिस महकमा भी कंफ्यूज हो जाएगा. एक तरफ रविंद्र पाल का कहना है कि सिर्फ एक ही मौत हुई है. वह भी बीमारी से हुई है. तो दूसरी तरफ श्रद्धानंद सुमन दूसरे मृतक के परिजनों से मिलने गए थे. जहां उनके सामने ही मृतक के परिजनों ने शराब से हुई मौत की बात कह दी.
'कुछ लोग जहरीली शराब से मौत बोल रहे हैं और उनके भाई बोल रहे हैं कि रात 12:00 बजे आए तो उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. कुछ लोग कह रहे हैं कि शराब पी है. कुछ लोग कह रहे हैं ठंड लगी है.' -श्रद्धानंद सुमन, सर्किल इंस्पेक्टर
इस पूरे मामले में वैशाली एसपी मनीष ने फोन लाइन पर बताया कि, 'अभी एक ही मौत की प्रशासनिक पुष्टि हुई है, जो कि बीमारी से हुई है. इसके अलावा कोई भी और मौत नहीं हुई है और ना ही जहरीली शराब से मौत की बात सामने आ रही है.'
ये भी पढ़ें: सोनपुर मेले पर प्रतिबंध के बावजूद पापड़ी की डिमांड बरकरार.. लजीज स्वाद के दीवाने हैं लोग
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP