वैशालीः जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने नाका नंबर- 3 के पास जमकर बवाल काटा और कॉलेज में चल रही मनमानी के विरोध में उन्होंने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित किया.
छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम
नाका नंबर-3 के पास जाम होने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया. जिसके कारण कई गाड़ियां जाम में फंसी रही. जमुनी लाल कॉलेज की छात्र- छात्राओं की माने तो कॉलेज में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है. जिसके खिलाफ आज वह एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक थाना प्रभारी अर्चना कुमारी और नगर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रैफिक थाना प्रभारी अर्चना कुमारी ने छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर यातायात को सुचारु रुप से चालू करवाया.
बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
जमुनी लाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की माने तो उनका इंटर का एग्जाम नहीं होने के कारण उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. साफ तौर पर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज की लापरवाही के कारण उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसको लेकर जमुनी लाल कॉलेज के प्रिंसिपल से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि बोर्ड की लापरवाही के कारण बच्चों का एग्जाम नहीं हो पाया और वह बोर्ड से बातचीत कर कोई विकल्प निकालने का प्रयास करेंगे.