वैशाली: हाजीपुर में ऑटो पलटने से परीक्षा ( road accident in Hajipur) देने जा रहे एक छात्र की मौत हो गई. वहीं इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक छात्र की पहचान महुआ के भटौलिया निवासी उपेंद्र कुमार के 17 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास का है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में बीएसएफ वाहन और ऑटो में टक्कर, एक की मौत, 4 घायल
इंटर का वार्षिक माध्यमिक परीक्षा देने जा रहा था छात्र: बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अक्षय कुमार ( student died in road accident) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination board) द्वारा आयोजित इंटर की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा देने ऑटो से डॉ राम बालक राय कॉलेज हाजीपुर जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. मृत छात्र के पास से परीक्षा का एडमिट कार्ड बरामद किया गया. जिससे उसकी पहचान हो सकी है. मृत छात्र अक्षय कुमार के पिता उपेंद्र कुमार डुमरी उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं.
तेज रफ्तार के कारण पलटी गाड़ी: बताया जा रहा है कि ऑटों पर करीब 7 लोग बैठकर हाजीपुर की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में एक यूटर्न पर बगैर स्पीड नियंत्रित किए ऑटो ड्राइवर ने ऑटो मोड़ना चाहा, लेकिन ज्यादा स्पीड होने के कारण ऑटो पलट गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान छात्र अक्षय कुमार की मौत हो गई. वहीं मोहम्मद शमी गंभीर रूप से घायल है. कई अन्य घायल निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा रहे हैं.
ऑटों चालक मौके से फरार: घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया. वहीं मृतक छात्र के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
"हम सभी ऑटो से आ रहे थे मैं महनार से आया था और जढुआ से टेंपो पकड़ा था. टैंपू से सभी आ रहे थे कि यूटर्न पर स्पीड में ही गाड़ी को मोड़ लिया और गाड़ी कंट्रोल नहीं हुआ और ऑटो पलट गया बाजार समिति के पास की सड़क पर. मैं डॉक्टर से दिखाने हाजीपुर आ रहा था" - मोहम्मद समीम, घायल.
ये भी पढ़ें- सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने दो स्कूली छात्र को रौंदा