वैशाली: बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसको लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने सड़कों पर लगे हुए राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को हटाया.
सीओ ने चलाया अभियान
हाजीपुर में अंचलाधिकारी और ग्रामीण विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी ने शहरी झेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के साथ गैर राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को भी हटया गया.
दो लोगों पर कार्रवाई
इसके अलावा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने की सलाह दी गई. इस अभियान के दौरान दो लोगों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की.