ETV Bharat / state

जहानाबाद में राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए वैशाली की महिला और पुरुष टीमें रवाना

राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता ( State Level Rugby Competition) के लिए वैशाली से 11 सदस्यीय महिला और 11 सदस्यीय पुरूष टीमें जहानाबाद के लिए रवाना हो चुकी है. जहानाबाद में 5 से 7 दिसंबर तक राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. आगे पढ़िए पूरी खबर...

रग्बी प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार
रग्बी प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 11:59 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष की टीमें को रवाना किया गया है. दरअसल जहानाबाद में 5 से 7 दिसंबर तक राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. वहीं लंबे समय तक चले अभ्यास सत्र और प्रशिक्षण (Practice Sessions And Training)के बाद 11 सदस्यों की महिला और 11 सदस्यों की पुरुष टीम का चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें- लालू के लाल की दरियादिली, सड़क पर पेन बेच रही बच्ची को दिया आईफोन

बता दें कि जहानाबाद में 5 से 7 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए वैशाली महिला और पुरुष टीम की घोषणा की गई थी. लंबे समय तक चले अभ्यास सत्र और प्रशिक्षण के बाद 11 सदस्यों की महिला और 11 सदस्यों की पुरुष टीम का चयन किया गया है. बताते चलें कि जिला रग्बी की टीम को बीते वर्ष तैयार की गई थी, तब से खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं. हालांकि रग्बी प्रतियोगिता में पटना, शेखपुरा, जहानाबाद और अन्य जिलों का दबदबा रहा है. बावजूद उम्मीद जताई जा रही है कि वैशाली जिला की टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी.

वहीं, जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव रवि रंजन एवं उपाध्यक्ष डॉ राजेश शुभांगी ने चयनित खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है, इस अवसर पर हाजीपुर महिला थाना के थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी, जिला कुशवाहा आश्रम के महामंत्री अनिल चंद कुशवाहा, जदयू नेता कमल किशोर प्रसाद, पंकज कुशवाहा आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. वही इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस फील्ड में रहे उसमें मेहनत और इमानदारी के बदौलत आगे बढ़ सकते हैं. थानाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को विजेता बनकर लौटने की शुभकामनाएं दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में गिरावट, कनकनी बढ़ी

दरअसल, वैशाली जिला रग्बी टीम के पुरुष वर्ग में विनोद कुमार, ध्वनि, आकाश कुमार, आयुष कुमार, यश राज, अभिराज, निशुराज, अमित गौतम, अनिकेत कुमार, दीपक कुमार, रौनक कुमार, कुमार दीपक, राजा शामिल हैं. वहीं महिला टीम में ज्योति कुमारी, पूर्णिमा, प्रियदर्शनी, निधि, नंदनी, रूपाली, नेहा साक्षी, मुस्कान, सिमरन, ज्योत्सना रानी, खुशबू, बंदना, शामिल हैं. जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव रवि रंजन ने बताया कि कैम्प में शामिल खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है. महिला और पुरुष दोनों टीमों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष की टीमें को रवाना किया गया है. दरअसल जहानाबाद में 5 से 7 दिसंबर तक राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. वहीं लंबे समय तक चले अभ्यास सत्र और प्रशिक्षण (Practice Sessions And Training)के बाद 11 सदस्यों की महिला और 11 सदस्यों की पुरुष टीम का चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें- लालू के लाल की दरियादिली, सड़क पर पेन बेच रही बच्ची को दिया आईफोन

बता दें कि जहानाबाद में 5 से 7 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए वैशाली महिला और पुरुष टीम की घोषणा की गई थी. लंबे समय तक चले अभ्यास सत्र और प्रशिक्षण के बाद 11 सदस्यों की महिला और 11 सदस्यों की पुरुष टीम का चयन किया गया है. बताते चलें कि जिला रग्बी की टीम को बीते वर्ष तैयार की गई थी, तब से खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं. हालांकि रग्बी प्रतियोगिता में पटना, शेखपुरा, जहानाबाद और अन्य जिलों का दबदबा रहा है. बावजूद उम्मीद जताई जा रही है कि वैशाली जिला की टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी.

वहीं, जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव रवि रंजन एवं उपाध्यक्ष डॉ राजेश शुभांगी ने चयनित खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है, इस अवसर पर हाजीपुर महिला थाना के थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी, जिला कुशवाहा आश्रम के महामंत्री अनिल चंद कुशवाहा, जदयू नेता कमल किशोर प्रसाद, पंकज कुशवाहा आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. वही इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस फील्ड में रहे उसमें मेहनत और इमानदारी के बदौलत आगे बढ़ सकते हैं. थानाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को विजेता बनकर लौटने की शुभकामनाएं दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में गिरावट, कनकनी बढ़ी

दरअसल, वैशाली जिला रग्बी टीम के पुरुष वर्ग में विनोद कुमार, ध्वनि, आकाश कुमार, आयुष कुमार, यश राज, अभिराज, निशुराज, अमित गौतम, अनिकेत कुमार, दीपक कुमार, रौनक कुमार, कुमार दीपक, राजा शामिल हैं. वहीं महिला टीम में ज्योति कुमारी, पूर्णिमा, प्रियदर्शनी, निधि, नंदनी, रूपाली, नेहा साक्षी, मुस्कान, सिमरन, ज्योत्सना रानी, खुशबू, बंदना, शामिल हैं. जिला रग्बी एसोसिएशन के सचिव रवि रंजन ने बताया कि कैम्प में शामिल खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है. महिला और पुरुष दोनों टीमों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.