वैशालीः सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले के 11वें दिन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता की शुरूआत फुटबॉल मैच से किया गया. जिसमें मुंगेर और मगध टीम के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया. जहां मुंगेर ने मगध की टीम को पराजित कर दिया. खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमण्डल के एसडीओ शम्भू शरण पांडे ने किया.
खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
फुटबॉल मैच के संयोजक सुजीत ने बताया कि बुधवार से फुटबॉल मैच में दोनों शिफ्ट में कुल दो मैच खेले जाएंगे. आज से लेकर 23 नवम्बर तक कुल 10 फुटबॉल मैच का होना सुनिश्चित हुआ है. इसमें आखिरी दिन रेलवे महिला की फुटबॉल टीम और बिहार इलेवन महिला टीम भी शामिल होंगी. 24 नवम्बर को फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा.
24 नवम्बर होगा फाइनल मैच
मैच जीतने के बाद नेशनल के लिए खेल चुके मुंगेर के खिलाड़ी निखिल ने बताया कि इस मैच में हमारे खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल सके. लेकिन पेनाल्टी गोल की तरफ से हमें जीत मिली. खिलाड़ी ने आगे प्रतियोगिताओं में अच्छा पोजिशन बनाये रखने की बात कही. उसने बताया कि इसी महीने के 24 नवम्बर को होने वाले फाइनल मैच में अपनी मुंगेर जिला फुटबॉल टीम को जिताना एक मात्र ड्रीम है.