वैशाली: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) गुरुवार को वैशाली पहुंचे. जहां उन्होंने पंचमुखी महादेव की पूजा अर्चना की. इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा के साथ वैशाली से जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल, हाजीपुर से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह और महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन भी अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: युवा नए उत्साह और अच्छे माहौल के साथ कदम बढ़ाएं, यह हम सब की जिम्मेवारी: विजय सिन्हा
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का वैशाली जिले में कई निर्धारित कार्यक्रम है. सबसे पहले उन्होंने पंचमुखी महादेव का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा विश्व शांति स्तूप के दर्शन के लिए रवाना होंगे. जहां उनका एक नैतिक संकल्प कार्यक्रम भी होगा. इसके बाद में बीका में बाल संसद कार्यक्रम में भाग लेंगे और अंत में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवियों के साथ विचार विमर्श भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में युवा संसद का आयोजन, बोले विजय कुमार सिन्हा- बिहार देश में प्रजातंत्र की जननी
वैशाली पहुंचने के बाद विजय सिन्हा का मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के वैशाली आगमन को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने खास तैयारी की है. इसके तहत पूरे दिन कई कार्यक्रमों में विजय कुमार सिन्हा को भाग लेना है. जिसकी शुरुआत उन्होंने वैशाली के पंचमुखी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP