वैशाली: कंचनपुर स्थित एक्सिस बैंक में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर 47 लाख 54 हजार लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल और एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. बैंक की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं. बैंक में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जो भी अपराधी इसमें शामिल हैं, उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी"- मनीष कुमार, एसपी
47 लाख 54 हजार की लूट
बता दें बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 7 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया और फिर 47 लाख 54 हजार लूट रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक के अंदर तोड़फोड़ भी की और हल्ला करने पर बैंक कर्मियों को गोली मारने की धमकी भी दी. घटना की जानकारी इलाके में मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: मैडम डिप्टी सीएम के लिए ताजमहल जैसा है GMCH, जानें क्यों
मोबाइल और गाड़ी की चाभी भी छीनी
बैंक कर्मियों के मुताबिक हथियारबंद अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर बैंक काउंटर और लॉकर से कैश लूट कर फरार हो गए. इस दौरान लुटेरों ने बैंक कर्मियों के मोबाइल और गाड़ी की चाभी भी छीन ली. हालांकि भागते समय अपराधी एक मोबाइल और चाभी छोड़कर भाग गए.