वैशाली: बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute) में गोलीबारी चलने और मारपीट करने का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव का है. जहां भूमि विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight between two Sides in Vaishali) हुई. मारपीट एक पक्ष से फायरिंग भी की गयी. जिससे एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : वैशाली में 11 दिन से लापता युवक का शव मिला, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल
मारपीट में लाठी-डंडे चले, कई राउंड फायरिंग : जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी में आधा दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. गोली लगने से एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया है. सभी जख्मी का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के चांदी में जमीन विवाद के मसले पर बातचीत करने के लिए दोनों पक्ष के लोग जमा हुए थे. बातचीत के दौरान ही कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. इसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले कई राउंड फायरिंग की गई. जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई थी.
विवाद सुलह के लिए बुलाई गई थी पंचायत : विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कई बार झड़प हो चुका है. इसी विवादित जमीन के मामले को निपटाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पंचायती बुलाई गई थी, लेकिन पंचायती में बात नहीं बनी और फिर बखेड़ा खड़ा हो गया. दो घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों में स्थानीय सोनू कुमार, अनमोल सिंह, संजीव कुमार, राकेश कुमार, पप्पू सिंह व रोहित कुमार आदि शामिल है.
ये भी पढ़ें : रात में शराब पीकर हंगामा करने से रोका तो सुबह में लाठी-डंडे के साथ बोला हमला, 6 लोग घायल, देखें VIDEO
"जमीन विवाद को लेकर चांदी गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग की बात सामने आई है. जो लोग घायल हैं उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी" -मनीष, वैशाली, एसपी