वैशाली: हाजीपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में हथियार के बल पर अपराधियों ने 6 लाख रुपया लूट लिया है. विरोध करने पर एक कर्मचारी को पिस्टल की बट से मार कर घायल करने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं. वहीं, लूट की सारी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
![Injured employee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4292844_vaishali_1.jpg)
वारदात सीसीटीवी में कैद
हाजीपुर दिग्घी के एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दिनदहाड़े पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी घुसे. अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 6 लाख रुपये की लूटपाट की. वहीं, लूट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अपराधी हाथ में पिस्तौल लेकर निजी फाइनेंस कंपनी में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों ने कंपनी के दफ्तर में मौजूद लॉकर को तोड़ा और उसमें रखे सारे कैश लूट लिए.
![sadar sdpo raghav dayal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4292844_vaishali_2.jpg)
कर्मचारी आधे घंटे तक दहशत में रहे
वहीं, अपराधियों ने विरोध करने पर एक कर्मचारी को पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया है. साथ ही अपराधी कार्यालय में उपस्थित अन्य कर्मचारियों को भी जान से मारने की धमकी देते रहे. जिसके चलते कार्यालय के कर्मचारी करीब आधे घंटे तक दहशत में रहे. अपराधियों के चले जाने के बाद घायल कर्मचारी को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. बहरहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर एक बार फिर पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़ा हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल पूरे दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लूट की वारदात की जानकारी लेने के बाद छानबीन में जुट गये हैं.