वैशालीः ईटीवी भारत बाढ़ की स्थिति पर लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब जिले के वैशाली प्रखंड स्थित हुसैनपुर गांव पहुंचे तो बाढ़ प्रभावित लोगों की बदहाल तस्वीरें सामने आई. यहां लगातार पानी में वृद्धि हो रही है और लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पानी में डूबी मुख्य सड़क
हुसैनपुर गांव के घर, खेत और सड़क सब बाढ़ की वजह से झील में तब्दील हो चुके हैं. लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से गांव का यही हाल है. उन्होंने बताया कि स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि चांदनी चौक से हुसैनपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी अब पानी में डूब चुकी है.
भूखे सो रहे लोग
ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी घुसने से कई सामान डूब गए हैं वहीं, बहुत सामान बर्बाद हो गए हैं. लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से पॉलिथीन तक नहीं दी गई है. जिससे वे खुद से किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, लेकिन फिर भी लोगों को भूखे रहना पड़ रहा है.
नहीं है समुचित व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां लगभग 200 घर हैं. सामुदायिक किचन में उस हिसाब से खाना नहीं बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को खाना नहीं मिल रहा है और भूखे ही सोना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि घरों में रखे मिट्टी के चूल्हे भी पानी में डूब चुके हैं. उनके पास खाना बनाने के लिए राशन भी नहीं है.
आगामी विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर
हुसैनपुर गांव के कई घर ऐसे भी दिखे जहां पानी के कारण दीवारों पर दरार पड़ चुकी है. लोग सरकार से मदद की आस लगाए हैं, लेकिन इस दुख की घड़ी में न प्रशासन के अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि लोगों की सुध लेने आए हैं. इसे लेकर लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है और इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.