वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी अपनी किस्मत आजमा रही है. शिवसेना ने 22 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना ने जयमाला देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट जिसे लालू यादव की परिवारिक सीट होने की वजह से काफी हॉट सीट माना जाता है. यहां से पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं.
'चुनाव चिन्ह को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन'
शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने हाजीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते जानकारी दते हुए कहा कि हम जहां भी चुनाव लड़ते हैं तीर कमान हमारा निशान होता है. लेकिन बिहार में हमारा निशान बदल जाता है क्योंकि चुनाव आयोग ने बिहार में निशान जेडीयू को दिया हुआ है. इसमें थोड़ा कंफ्यूजन तो है मगर इसके बावजूद भी हमारी पार्टी पर बाला साहब ठाकरे का आशीर्वाद बना हुआ है.
शिवसेना को बिहार से बड़ी उम्मीद
अनिल देसाई ने कहा कि शिवसेना को पूरी उम्मीद है कि बिहार की जनता का स्नेह और प्यार हमें जरूर मिलेगा. इस मौके पर शिवसेना के प्रदेश और जिला स्तर के कई अधिकारी और उम्मीदवार मौजूद रहे.
सुशांत मामले पर हुई राजनीति
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर जिस प्रकार से राजनीति की गई है वह काफी निचले स्तर की राजनीति है. इसे बिहार के लोगों में और महाराष्ट्र के लोगों में कोई मतभेद मतभेद नहीं है. इस मामले का असर बिहार विधानसभा चुनाव में बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा.