वैशालीः बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन की तरफ से 19 लाख रोजगार देने के दावे को पूरा करने की कवायद में प्रदेश की सरकार लगी हुई है. इस बीच उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यह दावा किया (Shahnawaz Hussain Claim About Employment) है कि आने वाले दिनों में उद्योग और रोजगार के मामले में बिहार सबसे आगे होगा. युवाओं को बाहर कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- 25 साल बाद बुनकरों और फार्मासिस्टों को मिला बकाया वेतन, बोले शाहनवाज- 'ठीक करेंगे निगम के हालात'
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योग और रोजगार कैसे बढ़े, इसके लिए काम कर रहे हैं. खासकर हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया बंद प्लांट कैसे चालू हो और रोजगार कैसे बड़े इसके लिए काम हो रहा है. पानी की निकासी और सीपीटी प्लांट लगाने को लेकर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि उद्योग और रोजगार के मामले में बिहार सबसे आगे रहेगा.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछली बार की मीटिंग में हुई चर्चा पर काम किया जा रहा है. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने माहौल बना दिया है. अब बड़ी तादाद में उद्योगपति उद्योग लगाने आ रहे हैं. नौजवानों को रोजगार मिल रहा है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि 2014 के बाद जो देश की जनता ने परिवर्तन किया उससे उद्योग का माहौल पूरे देश में बना है. बिहार कृषि से जुड़ा राज्य है यहां कृषि से ज्यादा स्कोप है. इस डेयरी कंपनी से लोगों को रोजगार मिलेंगे और बेरोजगारी दूर होगी. किसानों और युवाओं को काम मिलेगा. अब बिहार का दूध पूरे देश में फैलेगा.
इसे भी पढ़ें- बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों में दिलचस्पी, लेकिन सिंगल विंडो सिस्टम सबसे बड़ी बाधा
दरअसल, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव बिहार के वैशाली में स्थापित डेयरी कंपनी का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कंपनी का उद्घाटन किया गया.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP