ETV Bharat / state

Bihar News: इस जिले में अपनी जान के दुश्मन बने युवा, पिछले 8 दिनों में 7 युवाओं ने कर ली खुदकुशी ! - Etv Bharat Bihar

बिहार के वैशाली में आत्महत्या का आंकड़ा चौंकाने वाला है. पिछले आठ दिनों में सात लोगों ने आत्महत्या कर ली. ज्यादातर मामले प्रेम-प्रसंग से संबंधित हैं. जिसमें किसी ने बेवफाई तो किसी ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सबसे हैरानी की बात यह है कि एक दिन में तीन युवकों ने अपनी जान दे दी. पढ़ें पूरी खबर...

Seven youths committed suicide
Seven youths committed suicide
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:40 PM IST

ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर.

वैशालीः बिहार के वैशाली में आत्महत्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ना जाने क्यों युवक अपनी ही जान के दुश्मन बन रहे हैं. जिले में एक के बाद एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. आठ दिनों के अंतराल में सात लोगों ने खुदकुशी कर ली, जिससे जिले के लोग जहां हैरान है, वहीं पुलिस प्रशासन परेशान हो गई है. खुदकुशी करने वाले में अधिकतर युवा हैं. सबसे हैरान करने वाला मामला यह है कि अब तक जितनी भी आत्महत्या की घटना हुई है, उसमें ज्यादातर प्रेम प्रसंग में हुई है. ना सिर्फ वैशाली जिले के बल्कि दूसरे जिले और दूसरे राज्य के भी लोग यहां खुदकुशी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar News : ‘तुम्हारा रंग काला है.. छोड़ देंगे'.. केरल से पति ने फोन पर कहा तो फंदे से झूल गई पत्नी

29 अप्रैल से 6 मई तक 8 आत्महत्याः 5 मई को तो अलग-अलग जगहों पर तीन युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 29 अप्रैल से 6 मई के बीच आठ आत्महत्या की घटना सामने आई. 29 अप्रैल को हाजीपुर जोनल कार्यालय में तैनात ऑडिट ऑफिसर प्रदीप कुमार मणि ने नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक प्रदीप कुमार मनी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे. यह मामला ठंढा पड़ता, उससे पहले ही 29 अप्रैल को ही महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 3 हसनपुर पंच चौक के निकट 20 वर्षीय युवक ने बहनोई के घर खुदकुशी कर ली थी. इसमें भी मामला प्रेम प्रसंग का ही बताया जा रहा है. मृतक पटना जिला के बाढ़ निवासी रमेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था.

5 मई को तीन आत्महत्याः 29 मई को हुई आत्महत्या मामले की पुलिस जांच कर ही रही थी कि 1 मई को महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा निवासी संतोष झा के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार ने खुदकुशी कर ली. इसके बाद तो आत्महत्या का सिलसिला शुरू हो गया. 5 मई को तो तीन युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसमें पटना में तैनात एएसआई का पुत्र रूपेश ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल के एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कारण भी प्रेम प्रसंग ही था. इसी दिन देर रात को नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा मोहल्ले में शुभम कुमार ने अपने घर मे ही फांसी लगा ली. लड़की की बेवफाई से परेशान होकर ही शुभम ने खुदकुशी की है. इसी दिन सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में सूरज कुमार नाम के लड़के ने फांसी लगा ली, जिसके पीछे का कारण पत्नी का गुस्सा होकर मायके चले जाना बताया गया है.

पुलिस ने की युवाओं से अपीलः बहरहाल लगातार बढ़ रही खुदकुशी की घटनाओं से वैशाली पुलिस प्रशासन भी हैरान है. लिहाजा एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने लोगों से खासकर युवाओं से अपील की है कि जान देना किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता इसलिए लोग इस तरह का काम नहीं करें. उन्होंने कहा कि सुसाइड एक बुजदिली का काम है. युवा इसको अच्छी तरह समझें और अपने लोगों से बात करके इसका समाधान निकाले. इनदिनों हुई आत्महत्या का अलग-अलग कारण है. हम अपील करेंगे लोगों से कि आप इस तरह नहीं करें.

"युवाओं को कि युवाओं को धैर्य से काम लेना चाहिए. अपने मां-बाप या हम लोगों और पुलिस पदाधिकारी हैं या जो भी उनके अपने हैं, उससे खुलकर बात करें. सुसाइड एक का बुजदिली का काम है. लोगों से बात करके इसका समाधान निकाले. कोई भी ऐसा बात नहीं है जिसका समाधान नहीं निकलेगा. सुसाइड नहीं करना चाहिए. 3 घटनाएं 2 दिनों के अंदर ही हुई है. हर का अलग-अलग कारण है. हम अपील करेंगे लोगों से कि युवा इस तरह का काम नहीं करें." -ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर.

ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर.

वैशालीः बिहार के वैशाली में आत्महत्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ना जाने क्यों युवक अपनी ही जान के दुश्मन बन रहे हैं. जिले में एक के बाद एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. आठ दिनों के अंतराल में सात लोगों ने खुदकुशी कर ली, जिससे जिले के लोग जहां हैरान है, वहीं पुलिस प्रशासन परेशान हो गई है. खुदकुशी करने वाले में अधिकतर युवा हैं. सबसे हैरान करने वाला मामला यह है कि अब तक जितनी भी आत्महत्या की घटना हुई है, उसमें ज्यादातर प्रेम प्रसंग में हुई है. ना सिर्फ वैशाली जिले के बल्कि दूसरे जिले और दूसरे राज्य के भी लोग यहां खुदकुशी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Bihar News : ‘तुम्हारा रंग काला है.. छोड़ देंगे'.. केरल से पति ने फोन पर कहा तो फंदे से झूल गई पत्नी

29 अप्रैल से 6 मई तक 8 आत्महत्याः 5 मई को तो अलग-अलग जगहों पर तीन युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 29 अप्रैल से 6 मई के बीच आठ आत्महत्या की घटना सामने आई. 29 अप्रैल को हाजीपुर जोनल कार्यालय में तैनात ऑडिट ऑफिसर प्रदीप कुमार मणि ने नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक प्रदीप कुमार मनी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे. यह मामला ठंढा पड़ता, उससे पहले ही 29 अप्रैल को ही महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 3 हसनपुर पंच चौक के निकट 20 वर्षीय युवक ने बहनोई के घर खुदकुशी कर ली थी. इसमें भी मामला प्रेम प्रसंग का ही बताया जा रहा है. मृतक पटना जिला के बाढ़ निवासी रमेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था.

5 मई को तीन आत्महत्याः 29 मई को हुई आत्महत्या मामले की पुलिस जांच कर ही रही थी कि 1 मई को महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा निवासी संतोष झा के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार ने खुदकुशी कर ली. इसके बाद तो आत्महत्या का सिलसिला शुरू हो गया. 5 मई को तो तीन युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसमें पटना में तैनात एएसआई का पुत्र रूपेश ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल के एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कारण भी प्रेम प्रसंग ही था. इसी दिन देर रात को नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा मोहल्ले में शुभम कुमार ने अपने घर मे ही फांसी लगा ली. लड़की की बेवफाई से परेशान होकर ही शुभम ने खुदकुशी की है. इसी दिन सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में सूरज कुमार नाम के लड़के ने फांसी लगा ली, जिसके पीछे का कारण पत्नी का गुस्सा होकर मायके चले जाना बताया गया है.

पुलिस ने की युवाओं से अपीलः बहरहाल लगातार बढ़ रही खुदकुशी की घटनाओं से वैशाली पुलिस प्रशासन भी हैरान है. लिहाजा एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने लोगों से खासकर युवाओं से अपील की है कि जान देना किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता इसलिए लोग इस तरह का काम नहीं करें. उन्होंने कहा कि सुसाइड एक बुजदिली का काम है. युवा इसको अच्छी तरह समझें और अपने लोगों से बात करके इसका समाधान निकाले. इनदिनों हुई आत्महत्या का अलग-अलग कारण है. हम अपील करेंगे लोगों से कि आप इस तरह नहीं करें.

"युवाओं को कि युवाओं को धैर्य से काम लेना चाहिए. अपने मां-बाप या हम लोगों और पुलिस पदाधिकारी हैं या जो भी उनके अपने हैं, उससे खुलकर बात करें. सुसाइड एक का बुजदिली का काम है. लोगों से बात करके इसका समाधान निकाले. कोई भी ऐसा बात नहीं है जिसका समाधान नहीं निकलेगा. सुसाइड नहीं करना चाहिए. 3 घटनाएं 2 दिनों के अंदर ही हुई है. हर का अलग-अलग कारण है. हम अपील करेंगे लोगों से कि युवा इस तरह का काम नहीं करें." -ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.