वैशाली: प्रदेश में बढ़ रहे अपराध ग्राफ को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी आलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अपराध ग्राफ को कंट्रोल किया जाए. इसी को लेकर सारण के एसपी हरिकिशोर राय सोनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने क्राइम मीटिंग कर सभी अधिकारियों को अपराध ग्राफ को कंट्रोल करने का निर्देश दिया. साथ ही अनुमंडल के कई थानों का भी निरीक्षण किया.
सोनपुर थाने की हालत बदतर
एसपी हरिकिशोर राय ने सोनपुर थाना पहुंचकर सभी लंबित केसों को देखा. साथ ही लंबित केसों में देरी नहीं होने का निर्देश दिया. ब्रिटिश शासन काल का बना हुआ सोनपुर थाना बदहाल स्थिति में है. सोनपुर थाने में आधारभूत सुविधाओं की काफी कमी है.
'अपराध ग्राफ को रखें कंट्रोल'
इंचार्ज डीएन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपराध में नियंत्रण होने के चलते एसपी संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि एसपी हरि किशोर राय ने मीटिंग में बताया कि पुलिस क्षेत्र में अपराध ग्राफ को कंट्रोल किया जाए. साथ ही उन्होंने हर क्षेत्र में दिन-रात सभी समय पर पेट्रोलिंग की जाए.