वैशाली : हाजीपुर शहर की मुख्य पार्षद पद (Hajipur Mukhya Parshad Winner) पर संगीता कुमारी ने जीत दर्ज किया है. इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए विरोधियों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि अब काम करना है. पहले रोकने वाले थे लेकिन डायरेक्ट जनता के द्वारा चुने जाने पर अब फ्री हो कर काम करेंगे. एक तरह से संगीता कुमारी ने इशारों में पुराने तरीके से मुख्य पार्षद चुने जाने और बड़े नेताओं की रबड़ स्टांप बनकर काम करने की बात पर सीधा प्रहार किया है.
ये भी पढ़ें- दिग्गजों को आम प्रत्याशियों ने दी पटखनी, मंत्री सुरेन्द्र राम की मां और बहू निकाय चुनाव हारीं
"उतार चढ़ाव तो रहा लेकिन जीत ही गए. हाजीपुर के जनता का आशीर्वाद रहा सभी पार्टी के लोग हमसे जुड़े हुए हैं. शहर में सबसे ज्यादा समस्या पानी निकासी और जाम की समस्या है. पहले रोकने वाले थे अब फ्री होकर काम करना है. किसी के रोकने से नहीं रुकने वाले हैं. सीधे चुनकर आने से बहुत फायदा होगा. अब ऐसा कुछ नहीं होगा सबका काम होगा" - संगीता कुमारी, मुख्य पार्षद हाजीपुर.
सीधे मुख्य पार्षद चुनकर आने से फायदा: भारतीय जनता पार्टी से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संगीता कुमारी मुख्य पार्षद की सीट को 718 मतों से जीत गईं हैं. जीत का अंतर भले ही कम है लेकिन संगीता कुमारी पूरे जोश से शहर वासियों के लिए काम करने का दावा कर रही हैं. उन्होंने जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उतार चढ़ाव तो रहा लेकिन जीत गए. हाजीपुर के जनता का आशीर्वाद रहा सभी पार्टी के लोग हमसे जुड़े हुए हैं. शहर में सबसे ज्यादा समस्या पानी निकासी और जाम की समस्या है. पहले रोकने वाले थे अब फ्री होकर काम करना है, किसी के रोकने से नहीं रुकने वाले हैं.
निर्विरोध जीतीं प्रियंका पटेल: हाजीपुर के वार्ड नंबर 18 से निर्विरोध चुनी गई मंटू पटेल की पत्नी प्रियंका पटेल ने कहा कि 18 नंबर वार्ड से निर्विरोध जीते हैं. जनता की मेहरबानी से जीते हैं. पिछली बार अच्छा काम किए थे जीत कर. उसी काम को देख कर जनता खुश हुई और निर्विरोध जीते. बात दें कि नियमों में बदलाव के बाद हाजीपुर से जनता ने मुख्य पार्षद संगीता कुमारी को चुना है. पहले मुख्य पार्षद को वार्ड पार्षद चुनते थे जिन्हें बड़े नेताओं का रबर स्टाम्प माना जाता था.
"18 नंबर वार्ड से जीते हैं निर्विरोध जीते हैं जनता की मेहरबानी से जीते हैं. पिछली बार अच्छा काम किए थे जीत कर. उसी काम को देख कर जनता खुश हुई और निर्विरोध जीते" - प्रियंका कुमारी, पार्षद वार्ड नंबर 18.