वैशाली: बिहार में नई सरकार के बनते ही अपराध नियंत्रण को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है. जिले के हाजीपुर मंडल कारा में डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष के नेतृत्व में सुबह 5:00 बजे से ही छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, आज 52 विधायक लेंगे शपथ
सुबह 5 बजे से छापेमारी
यह छापेमारी अभियान एडिशनल एसपी आलोक कुमार और एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी के नेतृत्व में किया गया है. वहीं डीएम उदिता सिंह ने बताया कि यह रूटीन जांच है. यह छापेमारी सुबह 5 बजे से ही की गई.
कई घटनाओं को दिया गया अंजाम
पिछले कुछ दिनों से बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में अपराध के कई सारी वारदात हो चुकी है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. ऐसे में बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार विपक्ष को सदन में बोलने का कोई मौका नहीं देना चाहती, शायद इसी वजह से प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है.