वैशाली: जिले में सोमवार को दिनभर महात्मा गांधी सेतु से रामाशीष चौक तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. जिसके कारण पूरे हाजीपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. वहीं इस दौरान हाजीपुर शहर के साथ-साथ पटना से होते हुए मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले एनएच हाईवे पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान एंबुलेंस और कई गाड़ियां घंटो जाम में फंसी रही.
ट्रैफिक प्रभारी ने दी जानकारी
ट्रैफिक प्रभारी अर्चना कुमारी ने बताया कि रामाशीष चौक पर एनएचआई के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पूर्व निर्माण के द्वारा पुल का भी काम किया जा रहा है, जिसके कारण आज सड़क पर बैरिकेडिंग की गयी है. उन्होंने बताया कि गाड़ियों के निकलने की जगह काफी कम है, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस लगातार गाड़ियों को निकालने का प्रयास कर रही है.
जर्जर सड़क के कारण लगा जाम
बहरहाल जर्जर सड़क के कारण आज दिनभर महात्मा गांधी सेतु से रामाशीष चौक तक ट्राफिक व्यवस्था चरमरा गई है. ट्रैफिक प्रभारी अर्चना कुमारी ने बताया कि जर्जर सड़क की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है और अभी तक ऊपर से कोई ठोस आदेश नहीं आने के कारण आज जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है.