हाजीपुर: उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा पार्टी का दामन छोड़ पूर्व केन्द्रीय मंत्री दसई चौधरी ने राकांपा पार्टी के तरफ से लड़ने का फैसला किया है. बृहस्पतिवार को दसई चौधरी ने हाजीपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया.
दरअसल, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आश्वासन के बाद पूर्व केन्दीय मंत्री दसई चौधरी पिछले दो वर्षों से गोपालजंग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन रालोसपा पार्टी के तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी को टिकट नहीं दी गई. जिस कारण उन्होंने राकंपा का दामन थाम लिया है. उसके बाद उन्होंने हाजीपुर के सुरक्षित सीट से लड़ने का फैसला लिया.
रालोसपा पर साधा निशाना
इस दौरान मीडिया से बातचीत में दसई चौधरी ने रालोसपा प्रमुख पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रालोसपा प्रमुख ने आश्वाशन दिया था कि वह गोपालगंज से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन जब टिकट नहीं दिया गया तो वह विचलित हो गए. वहीं हाजीपुर की जनता की आग्रह पर उन्होंने से नामांकन किया.
जीत का किया दावा
बहरहाल पूर्व केन्दीय मंत्री दसई चौधरी हाजीपुर लोकसभा से चुनाव मैदान में ताल ठोक दिया है. जिस कारण हाजीपुर लोकसभा चुनाव अब और दिलचस्प हो गया है. साथ ही दसई चौधरी ने एनडीए के उम्मीदवार को जनहित के लिए अयोग्य बताते हुए अपनी जीत का दावा किया है.