वैशालीः जिले में सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजद शनिवार 11 जनवरी को पूरे प्रदेश के सभी जिलों और प्रखंडों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी. इस बाबत वैशाली जिला मुख्यालय के सभी 16 प्रखण्डों में भी यह कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है. जिला राजद अध्यक्ष पंछीलाल यादव ने बताया कि इसको लेकर हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
राजद का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
जिला राजद के वरिष्ठ नेता मंगल राय ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएए और एनआरसी जैसा काला कानून लाकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश में अस्थिरता, फैलाने का कार्य कर रही है. वे देश का बंटवारा करके, संविधान के साथ छेड़-छाड़ करके अपने अनुसार देश को चलाने का कार्य करना चाहती हैं. जिसे देश की जनता बर्दास्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेः कोहरे के कारण पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई लेट, देखें पूरी लिस्ट
राजद काला कानून के खिलाफ रोष प्रकट करेगी
राजद के वरिष्ठ नेता मंगल राय ने बताया कि इस महीनें के 16 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएए और एनआरसी कानून के बारे में जनता को जागरूक करने के लिये आ रहें हैं. इसके खिलाफ पार्टी ने एकमत होकर, उस दिन उन्हें काला झंडा दिखाकर इस काला कानून के खिलाफ अपना रोष प्रकट करेगी.