वैशाली: महुआ विधायक मुकेश रौशन को बदमाशों ने फोन पर जान से मारने की (Threat TO Kill MLA Mukesh Roshan) धमकी दी. जिसके बाद विधायक ने थाने में पहुंचकर लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि बीती रात से फोन पर धमकी मिल रही है. बिहार में जो कानून का राज है, वह बरकरार रहे. इसी प्रक्रिया के तहत हमने लिखित आवेदन दिया है.
यह भी पढ़ें: RJD विधायक को जान से मारने की धमकी, दो नंबरों से किया गया कॉल
'मेरे परिवार के साथ हुई कई घटनाएं': उन्होंने कहा कि जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया है. उसके बारे में डिटेल्स दे दिए गए हैं. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से भी चर्चा हुई है. मेरे परिवार में कई घटनाएं घट चुकी है, इसलिए सुरक्षा के हिसाब से आगे कोई चूक ना हो. उन्होंने कहा कि कॉल करके धमकी देने वाले आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गयी है.
"कल रात में जो हम को फोन करके जो धमकी दिया है, उसी संबंध में अभी लिखित रूप से आवेदन दिए हैं. बिहार में सुशासन का राज है, इसलिए हमलोग भी चाहते हैं कि जो कानून का राज बरकरार रहे. इसी प्रक्रिया के तहत हमने लिखित में आवेदन दिया है. जिस नंबर से कॉल आया है. उसके बारे में डिटेल्स भी दिए हैं और यहां के वरिष्ठ पदाधिकारी से भी बात हुई है. क्योंकि मेरे परिवार में कई घटनाएं घट चुकी है" - मुकेश रौशन, विधायक, महुआ
विधायक को फोन पर दी धमकी: डॉ मुकेश रौशन वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. पुलिस को उन्होंने बताया कि अपराधियों की ओर से फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. जान से मारने की धमकी उन्हें शुक्रवार की देर रात करीब 11:20 बजे दी गई. फोन पर मिली धमकी के बाद विधायक ने तत्काल इसकी सूचना एसपी मनीष को दी. मुकेश रौशन राजद के नेता हैं. एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
महुआ से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक डॉ मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी देने वाले ने अपना नाम टाइगर बताया है. उसने बताया कि वह हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक का रहने वाला है और वह विधायक को जान से मार देगा.