वैशाली: बीते शनिवार को महुआ थाना क्षेत्र इलाके में अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसकी सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम महुआ पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.
'बिहार में कोई सुरक्षित नहीं'
दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है, कोई सुरक्षित नहीं है. वहीं, बिहार में हो रही हत्याओं पर मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार तिलमिला जा रहे हैं. उन्होंने पटना में हुये रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर भी नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. साथ ही शिवचंद्र राम ने जदयू के साथ भाजपा पर भी करारा प्रहार किया.
येभी पढ़ें- वैशाली में वकील की गोली मारकर हत्या
विपक्ष सरकार पर हमलावर
बहरहाल, वैशाली जिले में हुई अधिवक्ता हत्याकांड के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठना शुरू हो चुके हैं. दूसरी ओर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नितीश सरकार पर सवाल खड़ी कर रही है.