ETV Bharat / state

जंगलराज वाले बयान पर पूर्व मंत्री का तंज-'अमित शाह के ऊपर नहीं छड़पा बाघ, इसका मतलब नहीं है जंगल राज' - ETV Bharat Bihar News

राजद नेता सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने सीमांचल में हुए गृह मंत्री की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह आए और भाषण देकर चले गये. अगर जंगलराज होता तो बाघ उनके शरीर पर छड़प जाता. जब भाजपा सरकार में होती है तो मंगल राज होता है और जैसे ही सत्ता से हटती है तो जंगलराज की बात शुरू हो जाती है.

राजद नेता
राजद नेता
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 5:48 PM IST

वैशाली: बिहार के राजनीतिक गलियारे में जंगल राज बनाम मंगल राज चल रहा है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के समय बिहार में जंगलराज होने का मामला जोरदार तरीके से उठाया था. जिस पर पलटवार करते हुए महुआ में राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि अमित शाह आए और भाषण देकर चले गये. शिवचंद्र राम साेमवार काे महुआ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः शाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने गृह मंत्री के बयान पर साधा निशाना.

जंगलराज का मतलब होता है जहां बाघ दिखाई देः अगर जंगलराज होता तो बाघ उनके शरीर पर छड़प जाता. जंगलराज का मतलब होता है जहां बाघ दिखाई दे. वे तो आराम से आए, भाषण दिए, मीटिंग किए और चले गए. इनको बाघ कहां मिला. पूर्व मंत्री ने कहा कि जब भाजपा सरकार में होती है तो मंगल राज होता है. और जैसे ही भाजपा सत्ता से हटती है तो जंगलराज की बात शुरू हो जाती है. महाजंगल राज तो यूपी में है और जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां महाजंगलराज है. लूट, हत्या, अपहरण, रेप और गैंगरेप की घटना हाे रही है.

"अमित शाह जी आए और भाषण देकर चले चले गए. जंगलराज अगर बिहार में होता तो बाघ उनके उपर छड़प नहीं जाता. वह आए यहां आराम से भाषण करके चले गए. इसके बाद भी कहते हैं कि जंगलराज है. इनका सत्ता शासन था तो मंगल राज था" -शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री

वैशाली: बिहार के राजनीतिक गलियारे में जंगल राज बनाम मंगल राज चल रहा है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के समय बिहार में जंगलराज होने का मामला जोरदार तरीके से उठाया था. जिस पर पलटवार करते हुए महुआ में राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि अमित शाह आए और भाषण देकर चले गये. शिवचंद्र राम साेमवार काे महुआ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः शाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने गृह मंत्री के बयान पर साधा निशाना.

जंगलराज का मतलब होता है जहां बाघ दिखाई देः अगर जंगलराज होता तो बाघ उनके शरीर पर छड़प जाता. जंगलराज का मतलब होता है जहां बाघ दिखाई दे. वे तो आराम से आए, भाषण दिए, मीटिंग किए और चले गए. इनको बाघ कहां मिला. पूर्व मंत्री ने कहा कि जब भाजपा सरकार में होती है तो मंगल राज होता है. और जैसे ही भाजपा सत्ता से हटती है तो जंगलराज की बात शुरू हो जाती है. महाजंगल राज तो यूपी में है और जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां महाजंगलराज है. लूट, हत्या, अपहरण, रेप और गैंगरेप की घटना हाे रही है.

"अमित शाह जी आए और भाषण देकर चले चले गए. जंगलराज अगर बिहार में होता तो बाघ उनके उपर छड़प नहीं जाता. वह आए यहां आराम से भाषण करके चले गए. इसके बाद भी कहते हैं कि जंगलराज है. इनका सत्ता शासन था तो मंगल राज था" -शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.