ETV Bharat / state

वैशाली: बढ़ते अपराध पर बोले RJD नेता- सीएम और डीजीपी नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा - गुप्तेश्वर पांडेय

आरजेडी के जिला अध्यक्ष पंछिलाल यादव ने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध के लिए सीएम और डीजीपी जिम्मेदार हैं. दोनों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

पंछिलाल यादव
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 8:30 AM IST

वैशाली: जिले में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी के जिला अध्यक्ष पंछिलाल यादव ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जिम्मेदार ठहराया है. पंछिलाल यादव ने दोनों से नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

बढ़ते अपराध पर बोला विपक्ष
पंछिलाल यादव ने कहा कि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के चलते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बिहार में सुशासन की सरकार अपराध पर नियंत्रण करने मे पूरी तरह से विफल साबित हुई है. वैशाली सहित राज्य के अन्य जिलों में हत्या, लूटपाट, रंगदारी, बैंक लूट और रेप जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है पर सीएम मौन धारण किये हुए हैं.

बयान देते आरजेडी के जिला अध्यक्ष

सीएम नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा उन्होंने कहा सीएम क्राइम के मामले में बिहार को देश का सबसे अव्वल राज्य बनाना चाहते हैं. अपराध के ग्राफ में बिहार पहले 22वें स्थान पर था अब उसके ठीक दोगुना हो गया है. उन्होंने राज्य के सीएम से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की और कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख और समझ रही है. आगामी चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार को नकार देगी.

डीजीपी भी दें इस्तीफा
उन्होंने कहा कि डीजीपी साहब जिले में हो रहे अपराध पर अंकुश तो लगाने में असफल साबित हो रहे है और सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पुजारी का काम करते हैं. ऐसे में सीएम को उनसे इस्तीफा मांग लेना चाहिए.

'जदयू और बीजेपी के बीच तालमेल की कमी'
राजद के जिला अध्यक्ष ने बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच अच्छे संबंध नहीं होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि जिले में बढ़ रहे अपराध के लिए जिम्मेदार नीतीश कुमार है. इधर नीतीश कुमार कहते हैं कि केंद्रीय राज्य गृहमंत्री नित्यानंद राय जिम्मेदार हैं. निश्चित तौर पर दोनों पार्टी के बीच तालमेल की कमी है.

सोमवार को आईजी ने की थी बैठक
बता दें कि सोमवार को आईजी गणेश कुमार ने मुख्यालय के कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया था. उसके बाद जिले के एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

वैशाली: जिले में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी के जिला अध्यक्ष पंछिलाल यादव ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जिम्मेदार ठहराया है. पंछिलाल यादव ने दोनों से नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

बढ़ते अपराध पर बोला विपक्ष
पंछिलाल यादव ने कहा कि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के चलते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बिहार में सुशासन की सरकार अपराध पर नियंत्रण करने मे पूरी तरह से विफल साबित हुई है. वैशाली सहित राज्य के अन्य जिलों में हत्या, लूटपाट, रंगदारी, बैंक लूट और रेप जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है पर सीएम मौन धारण किये हुए हैं.

बयान देते आरजेडी के जिला अध्यक्ष

सीएम नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा उन्होंने कहा सीएम क्राइम के मामले में बिहार को देश का सबसे अव्वल राज्य बनाना चाहते हैं. अपराध के ग्राफ में बिहार पहले 22वें स्थान पर था अब उसके ठीक दोगुना हो गया है. उन्होंने राज्य के सीएम से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की और कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख और समझ रही है. आगामी चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार को नकार देगी.

डीजीपी भी दें इस्तीफा
उन्होंने कहा कि डीजीपी साहब जिले में हो रहे अपराध पर अंकुश तो लगाने में असफल साबित हो रहे है और सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पुजारी का काम करते हैं. ऐसे में सीएम को उनसे इस्तीफा मांग लेना चाहिए.

'जदयू और बीजेपी के बीच तालमेल की कमी'
राजद के जिला अध्यक्ष ने बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच अच्छे संबंध नहीं होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि जिले में बढ़ रहे अपराध के लिए जिम्मेदार नीतीश कुमार है. इधर नीतीश कुमार कहते हैं कि केंद्रीय राज्य गृहमंत्री नित्यानंद राय जिम्मेदार हैं. निश्चित तौर पर दोनों पार्टी के बीच तालमेल की कमी है.

सोमवार को आईजी ने की थी बैठक
बता दें कि सोमवार को आईजी गणेश कुमार ने मुख्यालय के कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया था. उसके बाद जिले के एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

वैशाली जिले में क्राइम ग्राफ काफी बढ़ने के चलते विपक्ष के निशाने पर सरकार आ गयी हैं। राजद के जिला अध्यक्ष पंछिलाल यादव ने इसके लिय बिहार के मुख्यमंन्त्री नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जम्मेवार माना हैं । राजद के इस नेता ने दोनों से नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफे की मांग किया हैं ।


Body:जिला के राजद अध्यक्ष पंछिलाल यादव ने Etv भारत से रूबरू होते हुए बताया कि बिहार में गिरती विधि व्यवस्था के चलते ही अपराधियो का मनोबल काफी बढ़ता जा रहा हैं । उन्होंने आगें बताया कि बिहार में सुशासन की सरकार अपराध पर नियंत्रण करने मे पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं ।उन्होंने आगें कहा कि वैशाली सहित राज्य में जिस तरह रोजाना हत्या, लूटपाट, रंगदारी, बैंक लूट और हिंसक जैसे घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई हैं इस पर सीएम मौन क्यों रूप धारण किये हुए हैं ।उन्होंने आगें सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो बिहार को क्राईम के मामले में देश के सबसे अव्वल राज्य बनाना चाहते हैं ,ताकि देश दुनिया मे बिहार मानस पटल पर आगें आ जाएं ।उन्होंने आगें सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि पहले जहा हमारा राज्य क्राइम के मामले में स्थिति के सुधार में 22 वा स्थान था अब उसके ठीक दुगुन्ना हो गया हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में बिहार के सीएम से पूछा हैं कि आपके डीजीपी साहब सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पुजारी का काम करते हैं तो उन्हें इस पद से क्यों नही हटाते हैं।
उन्होंने राज्य के सीएम से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करते हुए कहा हैं कि बिहार की जनता सब कुछ देख एवं समझ रहीं हैं। उन्होंने आगें मुख्यमंन्त्री नीतीश कुमार को चेतावनी लहजे में कहा कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता आपको नकारने का कार्य करेंगी और आपको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेंगी।

राजद के जिला अध्यक्ष ने बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच अच्छे संबंध नहीं होने की भी बात कही ।उन्होंने आगें कहा कि जिले से लेकर प्रदेश में रोजाना आपराधिक धटना में निर्दोष जनता मारे जा रहें हैं और जिले के सांसद एवं केंद्रीय राज्य गृहमंत्री नित्यानंद राय राज्य के सीएम को कसूरवार बता रहे हैं तो सीएम उनको ।


Conclusion:बहरहाल, जिले में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर राजद द्वारा सड़क पर उग्र प्रदर्शन करने के लिये भी चेतावनी दी गई। चल रहे मॉनसून सत्र के समाप्ति के बाद इसको लेकर रणनीति बनाने की भी बात कही गयी ।

सोमवार को आईजी गणेश कुमार ने मुख्यालय के कई क्षेत्र में निरीक्षण कर बाद में जिले के एसपी सहित पुलिस ऑफिसरों के साथ बैठक की और क्राइम को रोकने की दिशा में आवश्यक निर्देश भी दिया ।
बाइट: पंछिलाल यादव अध्यक्ष जिला राजद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.