वैशाली: बिहार विधान परिषद चुनाव के तहत वैशाली में आरजेडी उम्मीदवार सुबोध राय की हार (RJD Candidate Subodh Rai Defeated in Vaishali) हुई है. इसके साथ ही पार्टी में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. सुबोध राय ने विधायक मुकेश रौशन पर भितरघात का आरोप लगाया (Subodh Rai Accused MLA Mukesh Roshanof Defeat) है. मतगणना केंद्र से बाहर निकलते हुए उन्होंने हार का ठीकरा महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन पर फोड़ा है. आपको बता दें कि एनडीए प्रत्याशी भूषण राय ने लगभग 603 वोट से चुनाव जीत लिया है.
ये भी पढ़ें: 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते
मुकेश रौशनपर भितरघात का आरोप: सुबोध राय ने मुकेश रौशन पर भितरघात का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे खिलाफ काम किया और मुझे चुनाव में हरवाया है. उन्होंने खुलकर कहा कि वैशाली में कृष्णौट और मजरौट का प्रचलन है. उसी के कारण मेरे साथ खेल हुआ है. इसी के कारण मेरे साथ मजरौट समाज के लोगों ने मुझे धोखा दिया है. जिस वजह से मैं हारा हूं. महुआ विधायक ने सबसे पहले भितरघात किया है और धोखा देने का काम किया है. दरअसल, कृष्णौट और मजरौट यादव जाति की उप जातियां है.
जो यहां की परंपरा है कृष्णौट और मजरौट का, उसी के कारण मेरे साथ खेल हुआ है. इसी के कारण मेरे साथ मजरौट समाज के लोगों ने मुझे धोखा दिया है. जिस वजह से मैं हारा हूं. महुआ विधायक ने सबसे पहले भितरघात किया है और धोखा देने का काम किया है. आप लोगों (पत्रकारों) के माध्यम से मैं अपने नेतृत्व से विधायक की शिकायत करता हूं, उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए"- सुबोध राय, आरजेडी उम्मीदवार, वैशाली एमएलसी सीट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP